IND vs AUS: पहले टी20 का मजा किरकिरा करेगी बारिश, जानें कैनबरा में कैसा रहेगा मौसम और कैसी होगी पिच?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टी20 मैच कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि वहां का मौसम कैसा रहने वाला है और पिच कैसी होगी.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए खास है क्योंकि आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक और दो की टीमें आमने-सामने होंगी. 

यह सीरीज 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी का बड़ा मौका भी है. फैंस को रोमांचक मैच की उम्मीद है लेकिन बारिश की आशंका खेल का मजा कम कर सकती है. बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था और वे वर्ल्ड चैंपियन हैं. ऐसे में देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.

कैनबरा में मौसम का हाल

मौसम ऐप एक्यूवेदर के अनुसार कैनबरा में पूरे दिन बारिश की संभावना बनी हुई है. ज्यादा बारिश सुबह के समय होने की उम्मीद है. शाम को बारिश कम हो जाएगी. मैच शुरू होने से ठीक पहले, यानी शाम 6 से 7 बजे के बीच बारिश का चांस सिर्फ 16-20 प्रतिशत है. रात बढ़ने पर यह और कम होकर 7 प्रतिशत तक रह जाएगा.

मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7:15 बजे शुरू होगा और टॉस 6:45 बजे होगा. ऐसे में बारिश से टॉस में थोड़ी देरी हो सकती है, जिससे मैच भी लेट शुरू हो. लेकिन पूरा मैच रद्द होने की कोई गुंजाइश नहीं है. अगर बारिश आती है तो ओवरों की संख्या कम की जा सकती है ताकि खेल पूरा हो सके.

मनुका ओवल की पिच रिपोर्ट

मनुका ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर करीब 150 रन है. अब तक का सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने 195 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया में सीजन की शुरुआत होने से पिच ताजा और हरी-भरी होगी, जो रनों की बौछार कराएगी.

टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी ताकि बड़ा स्कोर खड़ा कर सके. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 10 मैच जीते हैं, जो साफ बताता है कि पिच पर पहले बैटिंग फायदेमंद रहती है. यह मैच दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों का जलवा दिखाने का मौका होगा. बारिश अगर दूर रही तो फैंस को हाई-स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिल सकता है.