IND vs AUS: भारत या ऑस्ट्रेलिया! पहले टी20 मैच में कौन मारेगा बाजी? आंकड़ों से समझें पूरा खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कैनबरा में खेला जाना है. इस मुकाबले से दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालते हैं और देखते हैं कि किसका पलड़ा भारी रहा है.

@BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: वनडे सीरीज का रोमांच खत्म हो चुका है. अब क्रिकेट फैंस की नजरें टी20 सीरीज पर टिकी हैं. इस सीरीज का पहला मैच आज, 29 अक्टूबर 2025 को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. 

अगर आंकड़ों की नजर से देखें तो भारत का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है. बता दें कि टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 फॉर्मेट में अब तक कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें भारत ने 20 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 11 में सफलता मिली है. एक मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ. यानी कुल मिलाकर भारत की जीत का प्रतिशत करीब 63% है, जो ऑस्ट्रेलिया के 34% से काफी ज्यादा है. 

घरेलू मैदान पर भारत की मजबूती

भारत जब अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ता है, तो उसका रिकॉर्ड और भी शानदार हो जाता है. घरेलू सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 14 मैच हुए हैं. भारत ने इनमें से 10 में जीत हासिल की, जबकि सिर्फ 4 में हार का सामना करना पड़ा. इससे साफ है कि भारतीय पिचें और घरेलू समर्थन भारत को अतिरिक्त ताकत देते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के घर में कंगारूओं की चुनौती

ऑस्ट्रेलिया अपनी धरती पर खेलते हुए हमेशा मजबूत रहता है. घरेलू मैदान पर दोनों टीमों के बीच 12 मैच हुए हैं. कंगारू टीम ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि 5 में भारत ने बाजी मारी. यानी ऑस्ट्रेलिया का घरेलू रिकॉर्ड 58% जीत का है. मनुका ओवल जैसी तेज पिचें उनके गेंदबाजों को सूट करती हैं लेकिन भारत की मौजूदा टीम स्पिन और पेस दोनों से सामना करने में माहिर है.

न्यूट्रल वेन्यू पर भी भारत आगे

न्यूट्रल ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं. यहां भारत ने 3 जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2. यह छोटा सा आंकड़ा भी भारत की सर्वश्रेष्ठता दिखाता है. कुल मिलाकर, हर तरह के मैदान पर भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा है.