IND vs AUS: संजू और कुलदीप होंगे बाहर! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कैनबरा में आज खेला जाना है. ऐसे में इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है.

@BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है क्योंकि पिछले कुछ सालों में टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम काफी मजबूत दिखी है. एशिया कप में ज्यादा चुनौती नहीं मिली लेकिन ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलना आसान नहीं होगा. 

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन प्लेइंग 11 चुनना मुश्किल काम होगा. हार्दिक पंड्या चोट की वजह से बाहर हैं, जो टीम के लिए बड़ा झटका है. ऐसे में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं

भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत और तय है. ओपनिंग में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी जारी रहेगी. अभिषेक तेजी से रन बनाते हैं, जबकि गिल स्थिरता देते हैं. नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद खेलेंगे, जो टी20 के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. 

तिलक वर्मा नंबर चार पर आएंगे, जो मिडिल ओवरों में उपयोगी साबित हो सकते हैं. यह टॉप फाइव खुद-ब-खुद चुन लिया जाता है क्योंकि ये खिलाड़ी फॉर्म में हैं और टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीत चुके हैं.

मिडिल ऑर्डर में सरप्राइज, संजू बाहर?

एशिया कप में संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में मौका मिला था लेकिन अब खबरें हैं कि वे पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह जितेश शर्मा या कोई और खिलाड़ी को तरजीह दी जा सकती है. विकेटकीपर की भूमिका में बदलाव हो सकता है क्योंकि टीम बैटिंग डेप्थ चाहती है. नंबर पांच या छह पर शिवम दुबे खेल सकते हैं. 

पेस अटैक और फिनिशर्स की भूमिका

जसप्रीत बुमराह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे और उनकी वापसी से गेंदबाजी मजबूत होगी. उनके साथ हर्षित राणा या कोई युवा पेसर को मौका मिल सकता है. फिनिशिंग में रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं,लेकिन पहले मैच में उन्हें बाहर रखा जा सकता है. वॉशिंगटन सुंदर भी बेंच पर रहेंगे.

पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव, हर्षित राणा.