टी20 की कप्तानी से हाथ धो बैठेंगे सूर्यकुमार यादव! एशिया कप से पहले मिली बड़ी धमकी

Suryakumar Yadav: भारत की टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं. वे एशिया कप में भी टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देने वाले हैं. हालांकि, इससे पहले उन्हें कप्तानी से हटाने की धमकी मिली है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए 2025 का एशिया कप एक बड़ा मौका है. यह पहला मौका होगा जब वह किसी बड़े मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या को पछाड़कर टी20 की कप्तानी हासिल की थी लेकिन अब उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने एशिया कप से पहले एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार की कप्तानी को लेकर सनसनीखेज भविष्यवाणी की है.

सूर्यकुमार यादव को 2025 के एशिया कप और 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाए रखने की जिम्मेदारी मिली है. भारत ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीता है, और अब सूर्यकुमार से उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है. लेकिन अगर वह एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो उनकी कप्तानी खतरे में पड़ सकती है. मॉन्टी पनेसर ने चेतावनी दी है कि भारतीय चयनकर्ता सूर्यकुमार को हटाकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी सौंप सकते हैं.

शुभमन गिल बने हैं उपकप्तान

शुभमन गिल का नाम अब भारतीय क्रिकेट में तेजी से उभर रहा है. गिल को हाल ही में टी20 टीम में उप-कप्तान बनाया गया है. वह श्रीलंका दौरे और 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा के डिप्टी रहे. पनेसर का मानना है कि अगर सूर्यकुमार एशिया कप में असफल रहते हैं, तो गिल को टी20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है. पनेसर ने कहा, "शुभमन गिल में तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने की काबिलियत है. अगर सूर्यकुमार अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तो चयनकर्ता गिल को सफेद गेंद की कप्तानी सौंप सकते हैं."

गिल का उभरता हुआ नेतृत्व

शुभमन गिल ने अपने छोटे से करियर में नेतृत्व की झलक दिखाई है. वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और भारत के लिए 5 टी20 और 5 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गिल को टेस्ट टीम की कमान भी सौंपी गई है. वह पहले से ही सफेद गेंद के क्रिकेट में उप-कप्तान हैं और भविष्य में तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बन सकते हैं.