AQI Weather

ICC Rankings: 39 साल की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाड़ी का रैंकिंग में जलवा, बने दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर

Sikandar Raza: जिम्बाब्वे के दिग्गज हरफमनौला खिलाड़ी सिकंदर रजा का 39 साल की उम्र में जलवा देखने को मिला है. रजा आईसीसी वनडे की ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर वन गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई को पीछे छोड़ा है और वे पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Sikandar Raza: जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर सिकंदर रजा ने 39 साल की उम्र में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. बुधवार 3 सितंबर को ICC की ताजा वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में वह दो पायदान ऊपर चढ़कर दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं. रजा के नाम अब 302 रेटिंग पॉइंट्स हैं और उनकी शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.

पिछले हफ्ते हरारे में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो वनडे मैचों में सिकंदर रजा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. पहले वनडे में 29 अगस्त को रजा ने 87 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली और 10 ओवर में 1 विकेट भी लिया. वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए. इन प्रदर्शनों की बदौलत रजा ने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया.

बल्लेबाजी रैंकिंग में भी उछाल

सिकंदर रजा का जलवा सिर्फ ऑलराउंडर रैंकिंग तक सीमित नहीं रहा. उनकी शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी नौ पायदान की छलांग लगाने में मदद की. अब वह 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रजा की यह उपलब्धि उनके अनुभव और मेहनत का नतीजा है, जो युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन रही है.

टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी

सिकंदर रजा अब श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे की कप्तानी करेंगे. इस सीरीज में उनके साथ अनुभवी खिलाड़ी शॉन विलियम्स और ब्रेंडन टेलर भी होंगे. टेलर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगभग चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. जिम्बाब्वे की टीम में रयान बर्ल, रिचर्ड नगारावा और ब्लेसिंग मुजरबानी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो इस सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन

ICC रैंकिंग में कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी छाप छोड़ी. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी भले ही वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में नीचे खिसक गए, लेकिन टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में वह भारत के हार्दिक पांड्या के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. नबी ने शारजाह में यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में तीन मैचों में चार विकेट लिए. वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गए.