AQI Weather

इंडियन सुपर लीग में हैदराबाद एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हराया

हेर्नांडेज ने चार मिनट के अंदर दो गोल कर मैच के 28वें मिनट में जमशेदपुर की बढ़त 2-1 कर दी थी लेकिन मुहम्मद रफी (12वां मिनट), जोसेफ सनी (69वां मिनट) और आंद्रेई आल्बा (74वां मिनट) के गोल से हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर खेले गये मैच से पूरे अंक हासिल करने का मौका मिल गया.

Social Media
Gyanendra Sharma

जावी हेर्नांडेज के दो गोल से मिली बढ़त को जमशेदपुर एफसी की टीम बरकरार नहीं रख सकी जिससे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में उसे हैदराबाद एफसी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

हेर्नांडेज ने चार मिनट के अंदर दो गोल कर मैच के 28वें मिनट में जमशेदपुर की बढ़त 2-1 कर दी थी लेकिन मुहम्मद रफी (12वां मिनट), जोसेफ सनी (69वां मिनट) और आंद्रेई आल्बा (74वां मिनट) के गोल से हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर खेले गये मैच से पूरे अंक हासिल करने का मौका  मिल गया.

मौजूदा सत्र में संघर्ष कर रही हैदराबाद एफसी की यह 17 मैचों में तीसरी जीत है टीम इसके साथ ही चार ड्रा और दस हार से 13 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले से 12वें स्थान पर आ गई है. जमशेदपुर एफसी 16 मैचों में नौ जीत, एक ड्रा और छह हार से 28 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)