WPL: 1059 दिन और 82 मैचों का सूखा खत्म, इस स्टार खिलाड़ी ने रचा इतिहास; ठोक डाला लीग का पहला शतक

वूमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में एक नया इतिहास बना. स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट ने इस लीग का पहला शतक लगाया. नैट साइवर ने 57 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली.

@wplt20
Anuj

नई दिल्ली: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 में मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सकी थी. उन्होंने लीग का पहला शतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह खास पारी उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेली, जहां उनकी बल्लेबाजी के सामने विपक्षी गेंदबाज बेबस नजर आए.

नैट साइवर-ब्रंट ने बेहद आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस यादगार पारी में उन्होंने 16 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया. वह 57 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रही. उनकी इस जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

WPL में बना इतिहास

इससे पहले वूमेंस प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ी शतक के करीब पहुंची थी, लेकिन 100 रन बनाने में कामयाब नहीं हो सकी. अब तक 10 बार ऐसा हुआ था, जब कोई बल्लेबाज 90 के पार गई, लेकिन नर्वस नाइंटीज का शिकार होकर शतक से चूक गई. लगातार चार सीजन तक फैंस पहले शतक का इंतजार करते रहे. आखिरकार 1059 दिन और 82 मैचों के बाद WPL को अपनी पहली शतकवीर खिलाड़ी मिल गई. 

RCB ने जीता टॉस

यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्थित बीसीए स्टेडियम में खेला गया. यह वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 16वां मैच था. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

मुंबई की खराब शुरूआत

मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर में ही टीम को पहला झटका लगा, जब सजीवन सजना जल्दी आउट हो गई. इसके बाद नैट साइवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की अहम साझेदारी हुई. इस दौरान नैट साइवर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. हालांकि, मैथ्यूज अर्धशतक बनाकर आउट हो गई.

नैट साइवर का ऐतिहासिक शतक

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर आई और तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन वह 20 रन बनाकर आउट हो गई. इस समय तक नैट साइवर-ब्रंट शतक के बेहद करीब पहुंच चुकी थी. 19वें ओवर में उन्होंने ऐतिहासिक शतक पूरा किया और मुंबई का स्कोर 199 तक पहुंचा दिया.

चोट के कारण प्लेइंग-11 से बाहर हुई कैरी

इस मुकाबले में आरसीबी की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी थी. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव किया गया. कैरी चोट के कारण मैच से बाहर रही और उनकी जगह अमेलिया कर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. नैट साइवर-ब्रंट की इस पारी को वूमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे यादगार पारियों में गिना जाएगा.