'मैं रहूं या न रहूं लेकिन तुम...,' रोहित शर्मा की इस सलाह को कभी नहीं भूल सकते हर्षित राणा, किया बड़ा खुलासा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने रोहित शर्मा से मिली एक खास सलाह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि रोहित का अनुभव गेंदबाजी के समय उनके बहुत काम आता है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे पल होते हैं, जो स्कोरकार्ड से ज्यादा खिलाड़ियों के दिल और दिमाग में बस जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्हें मैदान पर रोहित शर्मा से मिली एक छोटी लेकिन बेहद अहम सलाह आज भी याद है.
सिडनी में खेले गए वनडे मुकाबले में हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट देकर 39 रन खर्च किए. इस प्रदर्शन ने उन आलोचनाओं को भी शांत कर दिया, जो टीम इंडिया में उनके चयन को लेकर उठ रही थीं. 23 साल के इस गेंदबाज पर दबाव साफ नजर आ रहा था लेकिन उन्होंने मौके को पूरी तरह भुनाया.
हर्षित राणा ने बदला था मैच का रुख
ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय 183/3 के मजबूत स्कोर पर थी. बल्लेबाज सेट नजर आ रहे थे लेकिन इसके बाद हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 53 रन के भीतर 7 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 236 रन पर सिमट गई.
मैदान पर रोहित शर्मा की खास दखल
हाल ही में एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान हर्षित राणा ने उस मैच का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि कप्तान शुभमन गिल और उनके बीच फील्डिंग को लेकर चर्चा हो रही थी.
हर्षित के मुताबिक, 'शुभमन गिल ने उनसे स्लिप में फील्डर लगाने को कहा, लेकिन हर्षित को लगा कि गेंद ज्यादा मूव नहीं हो रही है इसलिए उन्होंने मना कर दिया. इसी दौरान रोहित शर्मा वहां पहुंचे और उन्होंने पूछा, 'तुम स्लिप क्यों नहीं रखना चाहते?' हर्षित ने बताया कि उस सवाल का उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं था और उन्होंने रोहित की बात मान ली.
रोहित शर्मा ने दी सलाह
स्लिप लगाने के ठीक अगले ही गेंद पर बल्लेबाज आउट हो गया. विकेट गिरते ही रोहित शर्मा ने हर्षित से कहा, 'अब जब भी नया बल्लेबाज आए, तुम स्लिप रखोगे मैं वहां रहूं या न रहूं.' हर्षित राणा के लिए यह सिर्फ एक फील्डिंग बदलाव नहीं था बल्कि आक्रामक सोच और आत्मविश्वास का सबक था. उन्होंने माना कि रोहित शर्मा की अनुभव भरी बातें दबाव के समय बहुत काम आती हैं.
सीख जो हमेशा साथ रहेगी
हर्षित राणा ने यह भी कहा कि वह अभी शुभमन गिल की कप्तानी को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रोहित शर्मा की स्पष्ट सोच और मैच को पढ़ने की क्षमता से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है.
और पढ़ें
- वैभव सूर्यवंशी ने चीते की तरह भागकर हवा में लपका खतरनाक कैच, लोगों को याद आए सूर्यकुमार यादव, देखें हैरतअंगेज वीडियो
- IND vs NZ: आयुष बडोनी को टीम इंडिया में पहली बार क्यों मिला मौका? युवा खिलाड़ी ने बताया सबसे बड़ा राज
- IND vs NZ 3rd ODI Live: न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर आउट, अर्शदीप के बाद हर्षित ने दिखाया दम