menu-icon
India Daily

‘WPL अहम भूमिका निभाएगा…’, T20 वर्ल्ड कप को लेकर हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने क्या कहा

महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर और वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना ने महिला T20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि इसमें WPL एक बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. 

Shilpa Shrivastava
‘WPL अहम भूमिका निभाएगा…’, T20 वर्ल्ड कप को लेकर हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने क्या कहा
Courtesy: WPL

नई दिल्ली: 2 नवंबर, 2025 का दिन सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को ही नहीं बल्कि हर हिंदुस्तानी को याद रहेगा. यह दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. यही वो दिन है जब भारत ने इतिहास में पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता था. अब इस टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर और वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना, इतिहास रचने के दो महीने से ज्यादा समय बाद उसी जगह एक बार फिर से वापसी कर रही हैं. 

हालांकि, हरमनप्रीत और स्मृति महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. इन दोनों की टीमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट से पहले  हरमनप्रीत और स्मृति दोनों ने इस बात जोर दिया कि अगर भारत को इस साल के आखिर में UK में T20 वर्ल्ड कप जीतना है, तो WPL एक बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. 

12 जून से शुरू होगा महिला T20 वर्ल्ड कप:

बता दें कि महिला T20 वर्ल्ड कप इस साल 12 जून से 5 जुलाई तक खेला जाना है. WPL 2026 में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करते हुए भी,  हरमनप्रीत और स्मृति की नजर 2026 के T20 वर्ल्ड कप पर है. दोनों ने क्या कहा, चलिए जानते हैं.

स्मृति मंधाना का क्या है कहना:

मंधाना ने कहा है, “हमने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन टीम में अभी ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिन पर हमें काम करना है. हम कहना चाहते हैं- हाँ, हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम हैं और दुनिया की नंबर 1 टीम हैं. मुझे लगता है कि हमें अभी भी बहुत सी चीजों में सुधार करने की जरूरत है. मुझे यकीन है कि आने वाले सालों में WPL हमारे लिए उस कमी को पूरा करेगा. हम महिला T20 वर्ल्ड कप जीतेंगे और WPL हमें उस लक्ष्य के और करीब ला रहा है."

हरमनप्रीत कौर का क्या है कहना:

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वो केवल एक वर्ल्ड कप से संतुष्ट नहीं हैं, वो और भी जीतना चाहती हैं. "हम सिर्फ एक वर्ल्ड कप से संतुष्ट नहीं हैं. इस साल और अगले दो-तीन सालों में हमारे पास बहुत सारा क्रिकेट आने वाला है, इसलिए हर बार जब हम मैदान पर जाते हैं, तो हम सबसे अच्छी सोच के साथ जाना चाहते हैं और वह जीतने वाली सोच जिसके बारे में हम हमेशा बात करते रहे हैं."