AQI

GT vs MI: गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से रौंदा, MI को इस सीजन में मिली लगातार दूसरी हार

आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीत लिया है.

X
Garima Singh

GT VS MI: आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीत लिया है. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 197 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए मुंबई की टीम 160 रन ही बना पाई.गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 63 रन साईं सुदर्शन ने बनाए. सुदर्शन के अलावा शुभमन गिल ने 38, जॉस बटलर ने 39, और रदरफोर्ड ने 18 रन बनाए.

मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 48 रन बने. सूर्यकुमार के अलावा तिलक वर्मा ने 39, नमन धीर और मिचेल सेंटनेर ने 18-18 रन बनाए. एक बार फिर रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और वो 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.