IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी अंदाज में जड़ी पहले वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी, सिलेक्टर्स की टेंशन बढ़ाई

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ दिया है.

Anuj

रायपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने शतक लगाया.

 

सिलेक्टर्स की टेंशन बढ़ी

युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 83 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 12 चौके लगाए. गायकवाड़ की इस पारी ने सिलेक्टर्स की टेंशन बढ़ा दी है. अब प्लेइंग-11 चुनने के लिए सिलेक्टर्स को ज्यादा सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा. पहले वनडे मैच में गायकवाड़ का बल्ला खामोश रहा था, जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किए जाने को लेकर सवार खड़े हो रहे थे. उनकी जगह प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत या तिलक वर्मा को खिलाए जाने की चर्चा तेज हो गई थी. लेकिन गायकवाड़ ने अपने बल्ले से आलोचकों को बाखूबी जवाब दिया है.

नंबर-4 और 6 की पहेली

भारतीय वनडे टीम में नंबर-4 और 6 की पहेली को सुलझाना हेड कोच और टीम मैनेजमेंट के लिए अभी भी बड़ी चुनौती बनी हुई है. नंबर-4 और नंबर-6 के स्थान के लिए ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बीच टक्कर है. दूसरे वनडे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने नंबर-4 पर खेलते हुए शतकीय पारी खेली, इस पारी के बाद से शायद नंबर-4 की पहेली सुलझना अब पहले से आसान होगा. हालांकि, अभी ये कहना जल्दबाजी हो सकता है. क्योंकि नंबर-4 पर अपना स्थान पक्का करने के लिए गायकवाड़ को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 

ऋतुराज गायकवाड़ की दावेदारी पक्की

फिलहाल, स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर अभी चोट से उबर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी. ऐसी स्थिति में श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में ऋतुराज गायकवाड़ की दावेदारी पक्की है और आज की पारी ने उनके स्थान को पहले से भी ज्यादा पुख्ता कर दिया है. गायकवाड़ ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए भी अच्छा प्रदर्शन किया था. जबकि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. वहीं, एशिया कप फाइनल के बाद तिलक वर्मा भी अपना प्रभाव छोड़ने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए हैं.