New Year 2026

वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकट होंगे सस्ते! फैंस के गुस्से के बाद फीफा अध्यक्ष ने लिया बड़ा फैसला

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकट की कीमतें काफी ज्यादा हैं और फैंस इसकी आलोचना कर रहे थे. ऐसे में प्रशंसकों के गुस्से के बाद इसको लेकर फीफा अध्यक्ष ने बड़ा फैसला लिया है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2026 को लेकर टिकटों की कीमतें काफी चर्चा में हैं. कई फुटबॉल प्रशंसक इन कीमतों को बहुत ज्यादा बता रहे हैं लेकिन फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने इसका बचाव किया है. 

उनका मानना है कि कीमतें कम नहीं की जाएंगी क्योंकि टिकटों की मांग बेहद ज्यादा है. यह टूर्नामेंट अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में होगा. बता दें कि फैंस ने टिकटों की कीमत देखने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

टिकटों की रिकॉर्ड तोड़ मांग

जियानी इन्फेंटिनो ने दुबई में एक खेल सम्मेलन में बताया कि टिकट बिक्री शुरू हुए सिर्फ 15 दिनों में ही 15 करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. जबकि कुल उपलब्ध टिकट सिर्फ 60 से 70 लाख हैं. 

उन्होंने कहा, 'यह दिखाता है कि वर्ल्ड कप कितना लोकप्रिय है. पिछले लगभग 100 सालों में फीफा ने कुल 4.4 करोड़ टिकट बेचे हैं. लेकिन सिर्फ दो हफ्तों में इतने आवेदन आए कि 300 साल के वर्ल्ड कप भर जाएं. यह तो पूरी तरह पागलपन है.'

कीमतें क्यों नहीं होंगी कम?

इन्फेंटिनो के अनुसार टिकटों से होने वाली कमाई पूरी दुनिया में फुटबॉल के विकास के लिए इस्तेमाल की जाती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि 'फीफा ही एकमात्र संगठन है जो पूरी दुनिया में फुटबॉल को सपोर्ट करता है. इस कमाई के बिना 150 देशों में फुटबॉल नहीं खेला जा सकता. ये पैसे हम दुनिया भर में फुटबॉल को मजबूत बनाने में लगाते हैं.'

उनका कहना है कि इसलिए कीमतें ऊंची रखी गई हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा कमाई हो और इसे वैश्विक स्तर पर फुटबॉल में निवेश किया जा सके. बता दें कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप में 48 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

प्रशंसकों की शिकायतें और फीफा का जवाब

कई प्रशंसक समूहों ने कीमतों को 'बहुत महंगी' बताया है. कुछ का कहना है कि ये 2022 कतर वर्ल्ड कप से कई गुना ज्यादा हैं. आलोचना के बाद फीफा ने कुछ टिकटों की कीमत 60 डॉलर (लगभग 5000 रुपये) रखी है, जो योग्य टीमों के समर्थकों के लिए हैं लेकिन ज्यादातर टिकटों की कीमतें ऊंची ही रहेंगी.

फीफा का मानना है कि इतनी मांग के सामने कीमतें जायज हैं. अब देखना यह है कि आने वाले समय में टिकट बिक्री कैसे चलती है और प्रशंसक कितने उत्साहित रहते हैं. यह वर्ल्ड कप 48 टीमों वाला पहला टूर्नामेंट होगा, जो इसे और भी खास बनाता है.