धोनी की तरह 'कैप्टन कूल' बनना है, पाकिस्तान को चैंपियन बनाने का ख्वाब
फातिमा सना ने कहा कि एक बात साफ है कि युवा खिलाड़ियों को पता है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट के लिए यह टूर्नामेंट कितना अहम है. हम पीछे क्या हुआ इसके बारे में नहीं सोचेंगे मेरा लक्ष्य टीम को सेमीफाइनल तक ले जाना है.
icc womens world cup 2025: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना भारत के विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी से प्रेरणा लेती हैं और उनकी तरह 'कैप्टन कूल' बनने की ख्वाहिश रखती हैं. वह इस महीने के अंत में 50 ओवर के विश्व कप में अपनी टीम का नेतृत्व करने की तैयारी कर रही हैं. 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका द्वारा की जा रही है, जबकि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा.
अप्रैल में आयोजित क्वालीफायर में अपराजित रही पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. फातिमा सना ने कहा कि मैने धोनी को काफी फॉलो किया है. कप्तान के तौर पर आईपीएल के मैच में देखा, वे जिस तरह के फैसले प्रेशर में लेते हैं और शांत रहते हैं. अपने खिलाड़ियों को बैक करते हैं. उनसे बहुत कुछ सिखा है. मैं धोनी की तरह कप्तान बनना चाहती हूं.
लक्ष्य टीम को सेमीफाइनल तक ले जाने का है
उन्होंने कहा कि एक बात साफ है कि युवा खिलाड़ियों को पता है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट के लिए यह टूर्नामेंट कितना अहम है. हम पीछे क्या हुआ इसके बारे में नहीं सोचेंगे मेरा लक्ष्य टीम को सेमीफाइनल तक ले जाना है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में लड़कियां अब स्कूलों में क्रिकेट खेलने लगी हैं और अंतरराष्ट्रीय मैच लाइव दिखाए जा रहे हैं.
महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन
महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 1997, 2009, 2013, 2017 और 2022 में टूर्नामेंट में खेला,लेकिन टीम कभी फाइनल नहीं खेल सकी. 1997, 2013 और 2017 में एक भी मैच नहीं जीत सकी. हालांकि फातिमा इस बार प्रदर्शन सुधारने की उम्मीद के साथ जा रही हैं.