IND vs AUS: ट्रेविस हेड के बल्ले से निकलेंगे मात्र इतने रन कि हारने के लिए हैं काफी, दिग्गज एस्ट्रोलॉजर ने कर दी भविष्यवाणी
आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड कितने रन बनाएंगे इसे लेकर दिग्गज एस्ट्रोलॉजर ने भविष्यवाणी कर दी है. आइए जानते हैं कि हेड के बल्ले से भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दुबई की सरजमी पर कितने रन निकलेंगे.
IND vs AUS ICC Champions Trophy 2025 Travis Head Run: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल को लेकर भविष्यवाणियां होने लगी हैं. इस मैच को लेकर भारतीय प्रशंसकों को यह डर सता रहा है कि कहीं फिर से ट्रेविस हेड का बल्ला न चल जाए. क्योंकि इस बल्लेबाज के बल्ले ने रन उगलना शुरू कर दिया तो इंडिया के लेने के देने पड़ जाएंगे. 2 साल पहले जब ट्रेविस हेड ने अपने बल्ले से आग उगली थी तो 140 करोड़ भारतीयों का दिल टूट गया था. लेकिन इस बार दिल टूटेगा नहीं. क्योंकि दिग्गज एस्ट्रोलॉजर सुमित बजाज ने भविष्यवाणी की है कि ट्रेविस कितने रन बनाएंगे. उनकी भविष्यवाणी के अनुसर ट्रेविस एक निश्चित स्कोर का आंकड़ा नहीं पार कर पाएंगे. आइए जानते हैं कि उनकी भविष्यवाणी ने ट्रेविस हेड को कितने रन बनाने का जिक्र किया है.
ट्रेविस हेड बनाएंगे इतने रन
दिग्गज एस्ट्रोलॉजर सुमित बजाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और फैंस के बीच तहलका मच गया. यह पोस्ट थी ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को लेकर. उन्होंने अपनी पोस्ट में प्रिडिक्ट किया कि ट्रेविस हेड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए 49 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर पाएंगे. उन्होंने भविष्यवाणी की संभावना है कि ट्रेविस हेड के बल्ले से 5 रन निकले. दूसरी संभावना यह है कि उनके बल्ले से 23 रन भी निकल सकते हैं. यानी ये दो स्कोर हैं जो ट्रेविस हेड आज के मैच में बना सकते हैं.
रोहित एंड कंपनी को करना होगा कमाल
भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बहुत ही अहम है. हारने पर सीधा घर वापसी होगी और जीतने पर 9 तारीख को होने वाले फाइनल में एंट्री मिलेगी. टीम इंडिया को किसी भी हाल में कंगारू टीम को करारी शिकस्त देनी ही होगी.
और पढ़ें
- 'शमी साहब, बहुत हो गया ट्रेविस हेड का काम', मैच से पहले हरभजन सिंह का मोहम्मद शमी को संदेश, Aus को कर दें फेल
- IND vs AUS: मैच से पहले इंडिया के साथ हो गया खेल, ICC ने बदल दी दुबई की पिच, 'चक्रव्यूह' को कैसे तोड़ेगी हिटमैन आर्मी?
- हारे तो चली जाएगी कप्तानी, खत्म हो जाएगी कहानी, दांव पर रोहित शर्मा का करियर, ऑस्ट्रेलिया को हराने पर ही बच सकती है साख