विराट कोहली की वापसी पर फैंस का जुनून चरम पर, पेड़ों पर चढ़कर देखी बल्लेबाजी
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 पर खेला गया यह मैच बिना दर्शकों के और लाइव प्रसारण के आयोजित किया गया था.
बेंगलुरु: 15 साल बाद घरेलू वनडे क्रिकेट में लौटे विराट कोहली का क्रेज बेंगलुरु में इस कदर हावी हो गया कि बंद दरवाजों के बावजूद फैंस ने अनोखे तरीके से उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप मैच में दिल्ली की ओर से आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने शानदार शतक ठोका, जिससे दिल्ली ने मुकाबला आसानी से जीत लिया. लेकिन मैच से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं फैंस की दीवानगी ने, जो ग्राउंड के बाहर पेड़ों पर चढ़कर कोहली को चीयर करते नजर आए.
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 पर खेला गया यह मैच बिना दर्शकों के और लाइव प्रसारण के आयोजित किया गया था. फिर भी, कोहली के चाहने वालों का जज्बा किसी नियम की मोहताज नहीं था. मैदान के बाहर लगे पेड़ों की शाखाओं पर बैठे दर्जनों फैंस कोहली की हर स्ट्रोक का गवाह बनते रहे. ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए.
मैदान के अंदर कोहली ने भी फैंस को निराश नहीं किया. दिल्ली के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने मात्र 83 गेंदों पर शतक पूरा किया और कुल 131 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. यह उनका लिस्ट ए करियर का 58वां शतक था, जिससे उन्होंने 16,000 लिस्ट ए रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया. कोहली की इस आक्रामक और क्लासिक पारी ने दिल्ली को आंध्र के स्कोर को आसानी से चेज करने में मदद की.
2027 वनडे विश्व कप की तैयारी
विराट की यह घरेलू क्रिकेट में वापसी 2027 वनडे विश्व कप की तैयारियों से जोड़कर देखी जा रही है. लंबे अंतराल के बाद घरेलू स्तर पर खेलकर उन्होंने साबित कर दिया कि उनका जुनून और फॉर्म बरकरार है. मैच की बात करें तो आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम ने विराट कोहली के शतक के दम पर 37.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.