Eng vs Ind 2nd Test: भारत की जीत का सबसे बड़ा रोड़ा स्टोक्स आउट, VIDEO में देखें वांशिगटन सुंदर ने कैसे जाल में फंसाया?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स को एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

Eng vs Ind 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स को एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. यह रोमांचक पल उस समय आया, जब लंच से ठीक पहले भारत ने एक अतिरिक्त ओवर डालने का फैसला किया, जिसने मैच का रुख पलट दिया.
वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी गेंदबाजी से स्टोक्स को पूरी तरह से चकमा दे दिया. उनकी गेंद में गजब की ड्रिफ्ट थी, जो स्टंप के सामने से अंदर की ओर मुड़ी और स्टोक्स के पैड पर जा लगी. स्टोक्स, जो स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सहज नहीं दिख रहे थे, ने इसे फ्रंट फुट पर रोकने की कोशिश की, लेकिन देर से अंदर की ओर मुड़ती गेंद ने उन्हें धोखा दे दिया. गेंद बल्ले से पहले पैड पर लगी, जिसने भारत को एक बड़ा विकेट दिलाया.
अंपायर का सटीक फैसला
यह नजारा इतना करीबी था कि सवाल उठा कि गेंद पहले पैड पर लगी या बल्ले पर. अंपायर शारफुद्दौला ने बिना किसी हिचकिचाहट के उंगली उठाई और उनका फैसला बिल्कुल सटीक था. स्टोक्स, जो 73 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे थे, जिसमें 6 चौके शामिल थे, को पवेलियन लौटना पड़ा. इस विकेट ने भारत को लंच से पहले मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया.
भारत की रणनीति कामयाब
लंच से पहले लिया गया यह अतिरिक्त ओवर भारत की रणनीति का हिस्सा था, जिसने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. वॉशिंगटन सुंदर की यह गेंदबाजी न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि भारतीय स्पिन आक्रमण की गहराई को भी उजागर करती है.



