कौन बनेगा जोश बटलर का उत्ताराधिकारी? इन 3 खिलाड़ियों में से एक को मिल सकती है इंग्लैंड टीम की कमान, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

Jos Buttler: आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो चुकी है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Jos Buttler: इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर की कप्तानी 1 मार्च 2025 के बाद चली जाएगी. ऐसा इसलिए नहीं कि उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी छोड़ने को कहा है बल्कि इसलिए कि उन्होंने अफगानिस्तान टीम के हाथों मिली हार के एक दिन बाद खुद ऐलान किया कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ रहे हैं. उनके कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन बनेगा? क्रिकेट जगत में यह सवाल तेजी के साथ उछाल मार रहा है. आज यानी 1 मार्च को इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना आखिरी लीग मुकाबला साउथ अफ्रीका से खेलेगा. इस मैच के बाद बटलर इंग्लैंड के कप्तान नहीं रहेंगे. आइए उन तीन नामों के बारे में जानते हैं जो इंग्लैंड के व्हाइट बॉल टीम के कप्तान बन सकते हैं. 

कौन हैं इंग्लैंड का कप्तान बनाने का दावेदार?

हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक को जोश बटलर के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. वह कुछ मैचों में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 वनडे मैचों की सीरीज में उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया था. हालांकि, इस समय वह अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन वह जोश बटलर का विकल्प हो सकते हैं. 

लियाम लिविंगस्टोन

हैरी ब्रूक के बाद लियाम लिविंगस्टोन भी वनडे और टी20 कप्तान बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. उनकी उम्र अभी 31 वर्ष है अभी वह 4 से 5 साल क्रिकेट खेल सकते हैं. हालांकि, यह फैसला इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर ही निर्भर करेगा कि वह किसे इंग्लैंड के अगले कप्तान के रूप में चुनते हैं. 


बेन डकेट भी हो सकते हैं एक विकल्प

हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन के बाद बेन डकेट भी इंग्लैंड के कप्तान बनाए जा सकते हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने एक नहीं कई दफा इंग्लैंड के लिए मैच जिताऊ पारी खेली है. बेन डकेट तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं. ऐसे में वह चयनकर्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.