WCL 2025 में आया एबी डी विलियर्स का तूफान, इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 41 गेंदों पर लगाया शतक
AB de Villiers: इंग्लैंड में इस वक्त वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 खेली जा रही है. इस लीग में साउथ अफ्रीका के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एबी डी विलियर्स ने 41 गेंदों पर शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई.
AB de Villiers: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स का तूफान देखने को मिला. उन्होंने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. गुरुवार, 24 जुलाई को लेस्टर के ग्रेस रोड मैदान पर इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डी विलियर्स ने मात्र 41 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया. उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की.
एबी डी विलियर्स ने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर इंग्लिश गेंदबाजों को चेतावनी दे दी थी. उन्होंने तेज गेंदबाज अजमल शहजाद को निशाना बनाते हुए एक और चौका और फिर छक्का लगाया. इसके बाद तो जैसे डी विलियर्स ने गेंदबाजों की एक न सुनी. उनकी बल्लेबाजी में पुराने दिनों की झलक साफ दिख रही थी, जब वे गेंद को स्टैंड्स में भेजने के लिए मशहूर थे.
21 गेंदों में एबी डी विलियर्स का अर्धशतक फिर रुका नहीं बल्ला
डी विलियर्स ने लियाम प्लंकेट की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके अलावा उनके साथी खिलाड़ी हाशिम अमला ने दूसरी छोर पर 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर उनका साथ दिया. डी विलियर्स ने रुकने का नाम नहीं लिया और जल्द ही 90 के स्कोर तक पहुंच गए. 11वें ओवर में शहजाद की गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया और दक्षिण अफ्रीका को 12.2 ओवर में 153 रनों का लक्ष्य बिना कोई विकेट खोए हासिल करा दिया.
इंग्लिश गेंदबाजों की हुई धुनाई
डी विलियर्स ने अपनी नाबाद 116 रनों की पारी में 15 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. इंग्लिश गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आए. हर गेंदबाज, चाहे वो तेज गेंदबाज हो या स्पिनर, डी विलियर्स के बल्ले का शिकार बना. उनकी इस पारी ने न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि इंग्लैंड चैंपियंस को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया.