ENG vs IND: टीम इंडिया को हेडिंग्ले में मिली हार तो रविंद्र जडेजा पर बुरी तरह भड़का पूर्व खिलाड़ी
Ravindra Jadeja: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने उनके ऊपर निशाना साधा है.
Ravindra Jadeja: लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. इस हार के बाद भारतीय टीम की रणनीति और प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. खास तौर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने तीखी आलोचना की है. मांजरेकर का कहना है कि जडेजा ने पांचवें दिन की पिच का फायदा नहीं उठाया और उनकी रणनीति में कमी थी.
हेडिंग्ले टेस्ट में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन उम्मीदों से काफी नीचे रहा. उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ एक विकेट लिया और 47 ओवरों में 172 रन लुटाए. उनकी गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी, जो एक अनुभवी स्पिनर से अपेक्षित थी. खासकर पांचवें दिन, जब पिच पर रफ पैच बन गए थे, जडेजा इनका सही इस्तेमाल नहीं कर पाए.
संजय मांजरेकर ने जताई नाराजगी
जियोहॉटस्टार के 'मैच सेंटर लाइव' में बोलते हुए संजय मांजरेकर ने जडेजा की रणनीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "युवा खिलाड़ियों जैसे प्रसिद्ध कृष्णा की आलोचना करना ठीक नहीं, क्योंकि उनके पास सुधार का मौका है. लेकिन जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी से हमें ज्यादा उम्मीदें थीं. पांचवें दिन की पिच पर रफ पैच थे, जिनका जडेजा को फायदा उठाना चाहिए था."
रफ का सही इस्तेमाल नहीं
मांजरेकर ने आगे कहा कि पांचवें दिन की पिच इंग्लैंड की सामान्य पिचों जैसी नहीं थी. पिच पर स्पिनरों के लिए मदद थी, लेकिन जडेजा ने इसका सही उपयोग नहीं किया. खास तौर पर बेन डकेट के खिलाफ उनकी गेंदबाजी निराशाजनक रही. मांजरेकर ने बताया, "जडेजा ने डकेट के खिलाफ रफ का इस्तेमाल बहुत देर से शुरू किया. बेन स्टोक्स के खिलाफ उन्होंने कोशिश की, लेकिन डकेट की पारी के शुरुआती हिस्से में वे असफल रहे."
अनुभवी खिलाड़ी से थीं उम्मीदें
मांजरेकर ने जडेजा के अनुभव पर जोर देते हुए कहा कि उनसे रणनीतिक समझ की उम्मीद थी. उन्होंने कहा, "जब बात अनुभवी गेंदबाजों और बल्लेबाजों की होती है, तो हम उनसे बेहतर रणनीति की अपेक्षा करते हैं. जडेजा ने मुझे निराश किया. तेज गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन जडेजा के पास रफ पैच का फायदा था, जिसका वे सही इस्तेमाल नहीं कर पाए."
और पढ़ें
- ICC टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, खास कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
- इंग्लैंड के खिलाफ हार के कगार पर खड़ी थी टीम इंडिया फिर यशस्वी जायसवाल ने की शर्मनाक हरकत, फैंस बोले- 'अगर रोहित कप्तान होते तो...'
- ENG vs IND: 'खराब फील्डिंग, फिसड्डी रहे गेंदबाज' लीड्स में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की गलतियों पर पर्दा डालते नजर आए गौतम गंभीर