ENG vs IND: गौतम गंभीर ने अगर मान ली हरभजन सिंह की बात तो टेस्ट सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करेगा भारत
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने हेड कोच गौतम गंभीर को एक सलाह दी है. उनका कहना है कि पहले टेस्ट मैच में दो स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहिए.

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून तक लीड्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है, जिसमें रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन-ऑलराउंडर शामिल हैं. वहीं, कुलदीप यादव तीसरे स्पिनर के रूप में टीम में हैं.
तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे, जिनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर व नितीश कुमार रेड्डी शामिल हैं. इस बीच, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पहले टेस्ट के लिए अपनी राय दी है, और अगर कोच गौतम गंभीर उनकी सलाह मान लेते हैं, तो भारत सीरीज में शानदार शुरुआत कर सकता है.
हरभजन सिंह ने दी अहम सलाह
हरभजन सिंह ने पीटीआई से बातचीत में सुझाव दिया कि भारत को पहले टेस्ट में दो स्पिनरों को खिलाना चाहिए. उन्होंने कहा, "भारत को कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए. जडेजा उनके साथ गेंदबाजी करेंगे. दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों का कॉम्बिनेशन इस मैच के लिए सही रहेगा. भले ही पिच स्पिनरों को ज्यादा मदद न करे, लेकिन ये दोनों गेंदबाज किसी भी हालात में विकेट ले सकते हैं."
हरभजन ने वॉशिंगटन सुंदर को अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सुंदर ने आर अश्विन और जडेजा को पीछे छोड़ते हुए मौका पाया था, लेकिन इस बार हरभजन का फोकस कुलदीप और जडेजा पर है.
नई सलामी जोड़ी और बल्लेबाजी क्रम में बदलाव
भारतीय टीम इस सीरीज में नई सलामी जोड़ी के साथ उतरने की तैयारी में है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. दोनों पहले भी कुछ मौकों पर साथ ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब वे नियमित सलामी जोड़ी के रूप में नजर आएंगे.
शुभमन गिल, जो 2023 से नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, अब विराट कोहली के संन्यास के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा, साई सुदर्शन के डेब्यू और करुण नायर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की भी चर्चा है.