Bigg Boss 19

'उन्हें इसको लेकर कुछ नहीं पता कि...', शुभमन गिल को लेकर ऐसा क्यों बोले दिनेश कार्तिक

Shubman Gill: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि गिल को नहीं पता है कि भारत की टेस्ट कप्तानी मिलना कितनी बड़ी बात है.

Imran Khan claims
Social Media

Shubman Gill: भारत के पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बारे में बड़ा बयान दिया है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. 

गिल की पहली चुनौती 20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. लेकिन कार्तिक का मानना है कि 25 साल के गिल को अभी तक यह अहसास नहीं हुआ है कि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान होना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. 

शुभमन गिल को नहीं पता कप्तानी की गंभीरता

दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा कि शुभमन गिल को अभी पूरी तरह समझ नहीं आया कि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान होना कितना बड़ा काम है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि गिल को अभी तक यह अहसास हुआ है कि भारत का टेस्ट कप्तान होना कितनी बड़ी बात है. वे इंग्लैंड जैसे देश में चुनौती का सामना करने जा रहे हैं, जहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं है. कई दिग्गज खिलाड़ियों वाली टीमें यहां आईं और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा."

कार्तिक का मानना है कि गिल को कप्तानी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी की स्थिति और आने वाली चुनौतियों का भी पूरी तरह अंदाजा नहीं है. इंग्लैंड का दौरा हमेशा से किसी भी टीम के लिए कठिन रहा है, और गिल के लिए यह पहला बड़ा इम्तिहान होगा.

इंग्लैंड की गेंदबाजी: भारत के लिए मौका

हालांकि, कार्तिक ने यह भी कहा कि इंग्लैंड की गेंदबाजी इस समय कमजोर है, जो भारत और गिल के लिए फायदेमंद हो सकता है. उन्होंने कहा, "गिल के लिए एक अच्छी बात यह है कि इंग्लैंड की गेंदबाजी इस समय कमजोर है. यह भारत के लिए मौका हो सकता है. इंग्लैंड की बल्लेबाजी निश्चित रूप से भारत को चुनौती देगी, लेकिन उनकी गेंदबाजी अभी पूरी तरह तैयार नहीं है, और यह भारत के पक्ष में जा सकता है."

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी को चोटों ने और कमजोर किया है. स्टार गेंदबाज मार्क वुड पहले तीन टेस्ट से बाहर हैं, जोफ्रा आर्चर पहले मैच में नहीं खेलेंगे, और गस एटकिंसन भी चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में भारत की युवा बल्लेबाजी लाइनअप के पास मौका है कि वे इस कमजोरी का फायदा उठाएं.

India Daily