ENG vs IND 5th Test: आर्चर-स्टोक्स छोड़िए गस एटकिंसन के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

ENG vs IND 5th Test, Gus Atkinson: भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में गस एटकिंसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल प्राप्त किए.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

ENG vs IND 5th Test, Gus Atkinson: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों का दम निकल गया और टीम इंडिया पहली पारी में 224 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम के लिए तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों ने उनके आगे घुटने टेक दिए.

बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 बदलाव किए थे और सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बेन स्टोक्स बाहर हो गए हैं. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर भी बाहर हो गए थे लेकिन इसके बाद भी भारत के बल्लेबाज कुछ खास कारनामा नहीं कर सके और टीम इंडिया 224 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुकाबले में गल एटकिंसन ने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया है.

गस एटकिंसन ने हासिल किए 5 विकेट

इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने कप्तान का फैसला सही साबित किया. टीम इंडिया 224 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लिश टीम के लिए एटकिंसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 21.4 ओवरों में 33 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.

एटकिंसन ने जायसवाल, जुरेल और सुंदर जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. एटकिंसन के अलावा जोश टंग ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 16 ओवर में 57 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं क्रिस वोक्स ने भी एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया.

भारत की खराब बल्लेबाजी

इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी ने निराश किया. टीम इंडिया के लिए करूण नायर ने अर्धशतक लगाया और उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. नायर ने 109 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. उनके अलावा साई सुदर्शन ने सबसे अधिक 38 रन बनाए.