21 साल बाद हरियाणा का कोई पेसर भारत के लिए खेलेगा टेस्ट मैच, जानें क्यों अंशुल कंबोज बन जाएंगे अगले कपिल देव?

Anshul Kamboj Debut: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेल रही है. इस मुकाबले में भारत के लिए युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज अपना टेस्ट डेब्यू किया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Anshul Kamboj Debut: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेल रही है. इस मुकाबले में भारत के लिए युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. बता दें कि आकाश दीप के चोटिल होने के कारण कंबोज को खेलने का मौका मिला है और उनका भारत के लिए खेलने का सपना पूरा हो गया है. ऐसे में ये खिलाड़ी अब टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

कंबोज ने भारत के लिए लगातार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी का इनाम उन्हें अब मिला है. 24 वर्षीय गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में एक मुकाबले में तहलका मचा दिया था, जब उन्होंने एक ही पारी में 10 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद से ही उनकी चर्चा जोरों से होने लगी और वे आईपीएल में भी आ गए.

कौन हैं अंशुल कंबोज

बता दें कि अंशुल कंबोज का जन्म हरियाणा 6 दिसंबर 2000 को हरियाणा के करनाल में हुआ था. उनके पिता एक किसान हैं और कंबोज ने काफी मेहनत कर क्रिकेट में अपनी यहां तक की यात्रा पूरी की है. उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2022 में रणजी में हरियाणा के लिए किया था. उसी सीजन उन्होंने केरल के खिलाफ एक मुकाबले में 10 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था.

21 साल बाद हरियाणा का कोई पेसर खेल रहा मुकाबला

बता दें कि हरियाणा की तरफ से 21 सालों बाद कोई पेसर मुकाबला खेल रहा है. इससे पहले साल 1994 में कपिल देव भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में कंबोज पिछले 21 सालों में भारत के लिए हरियाणा की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले पहले पेसर बन गए हैं. कंबोज की चर्चा पहले भी जोरों से रही है और वे बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए आने वाले समय में कपिल देव की तरह बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही योगदान दे सकते हैं.

अंशुल कंबोज का फर्स्ट क्लास करियर

कंबोज ने अब तक अपने करियर में कुल 24 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 79 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल प्राप्त किए हैं, जबकि एक बार 10 विकेट हॉल अपने नाम किया है.