Year Ender 2025

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ध्रुव जुरेल की आंधी, जड़ा पहला लिस्ट ए शतक; न्यूजीलैंड सीरीज में होगा चयन!

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अपने शानदार शतक के कारण एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला लिस्ट ए शतक जड़ा. जुरेल के इस प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

@CricCrazyJohns X account
Meenu Singh

राजकोट: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल मौजूदा समय में इंटनरेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. नेशनल टीम से बाहर चलने वाले जुरेल अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. ध्रुव जुरेल ने वर्तमान में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाई. 

दरअसल ध्रुव वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं, जिसके एक मैच में सोमवार को उन्होंने शानदार शतक ठोका. बड़ौदा के खिलाफ खेले मैच में जुरेल ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा. 

लिस्ट ए में जुरेल के बल्ले से आया पहला शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए चर्चा में बने हुए हैं. भारत में खेले जा रहे एक दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 78 गेंदों में अपना शतक जड़ डाला. 

बड़ौदा के खिलाफ इस मैच में ध्रुव जुरेल का एक अलग ही आक्रामक रूप दिखा था. जुरेल इस मैच में 101 गेंदों पर 160 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 8 छक्के आए हैं. उनकी इस पारी की बदौलत यूपी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 369 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 

क्या न्यूजीलैंड सीरीज में जुरेल होंगे 

बता दें अगले महीने की 11 तारीख से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाला है, जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है. ऐसा माना जा है कि इस घरेलू सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर विशेष तौर पर नजर बनाए हुए है. 

इसमें प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड मौका आगामी सीरीज में मौका दे सकती है. तो अब सवाल यह है कि इस प्रदर्शन के बाद क्या सेलेक्शन टीम ध्रुव जुरेल को इस सीरीज के लिए चुनेगी, क्योंकि विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन भी अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं. 

नहीं मिला एक भी वनडे मैच खेलने का मौका

बता दें जुरेल इंटरनेशनल वनडे प्रारूप के लिए टीम इंडिया में चयनित तो जरूर हुए हैं लेकिन उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें किसी भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.