पत्नी का बर्थडे भूल गया टीम इंडिया का गेंदबाज, माफी मांगने पर मिला चौंकाने वाला जवाब
Deepak Chahar: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने हाल ही में एक मजेदार किस्सा शेयर किया. वे अपनी पत्नी जया भारद्वाज का जन्मदिन भूल गए थे और इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी से माफी भी मांगी थी.
Deepak Chahar: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने हाल ही में एक मजेदार वाकया अपने फैंस के साथ साझा किया. उन्होंने अपनी पत्नी जया का जन्मदिन भूलने की बात कबूल की लेकिन उनकी पत्नी ने इसे बड़े दिल से माफ कर दिया. दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 13 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमशः 16 और 31 विकेट लिए हैं. अगर चोटों ने उनका साथ नहीं छोड़ा होता, तो शायद उनका करियर और भी शानदार होता.
दीपक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अपनी पहचान बनाई. 2024 के आईपीएल सीजन तक वह सीएसके के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने 76 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी रेट 7.91 रही. हालांकि, अब वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं.
पत्नी का जन्मदिन भूले दीपक चाहर
हाल ही में दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट डाली. उन्होंने लिखा कि वह अपनी पत्नी जया का जन्मदिन भूल गए थे. लेकिन जया ने इसे समझदारी से लिया और उन्हें माफ कर दिया. दीपक ने मजाक में कहा कि 90 ओवर तक फील्डिंग करने के बाद ऐसा हो सकता है. यह शायद दलीप ट्रॉफी के एक मैच का जिक्र था, जिसमें वह उस समय खेल रहे थे.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी जान जया. मैं सबको बताना चाहता हूं कि मेरी पत्नी कितनी समझदार और प्यार करने वाली है. मैं उनका जन्मदिन भूल गया लेकिन उन्होंने मुझे माफ कर दिया क्योंकि वह समझती हैं कि 90 ओवर फील्डिंग करने के बाद ऐसा हो सकता है. अगली बार मैं याद रखूंगा. हैप्पी बर्थडे पत्नी."
जया के साथ यादगार लम्हा
दीपक और जया की प्रेम कहानी भी कम रोचक नहीं है. साल 2021 में आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के एक मैच के बाद दीपक ने स्टैंड में जाकर जया को प्रपोज किया था. यह पल सभी के लिए खास था. जया, जो उस समय काले कपड़ों में थीं, दीपक के इस सरप्राइज से हैरान रह गई थीं. पास बैठे लोगों ने जिसमें एमएस धोनी की पत्नी साक्षी भी शामिल थीं इस जोड़े को बधाई दी थी.