DC VS GT: छा गए 'राजधानी एक्सप्रेस' के लड़ाके, गुजरात के टाइटंस को 89 के स्कोर पर कर दिया धराशायी

DC VS GT: IPL 2024 के खेले जा रहे 32 वें मुकाबले में गुजरात और दिल्ली की टीम आमने सामने है. दिल्ली के गेंदबाजों के आगे गुजरात के बल्लेबाजों की एक न चली. 

India Daily Live

DC VS GT: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टाटा आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात के शेरों को बैटिंग करने का न्योता दिया. बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर बैटिंग करने उतरी गिल की टाइटंस की आज राजधानी एक्सप्रेस के आगे एक न चली. दिल्ली के लड़ाकों ने गुजरात के शेरों को 89 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. जीटी 17.3 ओवर में ऑल आउट हो गई.

गुजरात की शुरुआत ही खराब रही. कप्तान शुभमन गिल 2 ओवर की पांचवीं गेंद पर 11 के स्कोर पर 8 रन बनाकर चलते बने. ओपनिंग करने आए रिद्धिमान साहा का बल्ला भी खामोश रहा. 4 ओवर की पांचवी गेंद पर मुकेश कुमार ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन का भाग्य सही नहीं रह. वह पाचंवे ओवर के पहली गेंद पर रन आउट होकर चलते बने.

राशिद खान ने बनाए सबसे ज्यादा रन

गुजरात टाइटंस के विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा. डेविड मिलर 2 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार हो गए. अभिनव मनोहर  ट्रिस्टन स्टब्स का शिकार बने. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल तेवतिया आज बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे. उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया.

गुजरात की ओर से राशिद खान ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. खान भी 31 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार हो गए. इसी तरह गुजरात की पूरी टीम 89 के स्कोर पर धराशायी हो गई.

मुकेश कुमार का चला जादू

दिल्ली की ओर से आज मुकेश कुमार की गेंदों का जादू चला. वैसे सभी गेंदबाजों ने अच्छा परफॉर्म किया लेकिन मुकेश ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने 2.3 ओवर फेंक कर 14 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 1 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इशांत शर्मा ने भी दो विकेट लिए. अक्षर पटेल  और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिए.