IND Vs NZ: डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ शतक ठोककर रचा इतिहास, जानें कौन सा रिकॉर्ड किया अपने नाम

इंदौर में खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी मैच में डेरिल मिचेल ने एक और शतक जड़कर भारत के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा. यह भारत के खिलाफ उनका चौथा वनडे शतक है, जिसने कई रिकॉर्ड बदल दिए.

X/@ABsay_ek
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दीं. सीरीज के दूसरे मुकाबले में शतक लगाने के बाद मिचेल ने तीसरे मैच में भी शतकीय पारी खेली और भारत के खिलाफ अपनी जबरदस्त फॉर्म को जारी रखा.

मुकाबले की शुरुआत न्यूजीलैंड के लिए अच्छी नहीं रही. टीम ने सिर्फ 58 रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए. शुरुआती झटकों से कीवी खेमे में दबाव साफ दिख रहा था. ऐसे मुश्किल हालात में एक बार फिर डेरिल मिचेल ने जिम्मेदारी संभाली और पारी को संभालने का बीड़ा उठाया. उन्होंने संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की.

मिचेल ने पारी को दिया सहारा

डेरिल मिचेल ने 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद रफ्तार बढ़ाई. इस दौरान उनकी ग्लेन फिलिप्स के साथ अहम साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड को 200 रन के पार पहुंचाया. मिचेल ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और 106 गेंदों में अपना शानदार शतक पूरा किया.

यह भारत के खिलाफ डेरिल मिचेल का चौथा वनडे शतक है. वह भारत के खिलाफ वनडे में चार या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ पांच शतक लगाए थे. मिचेल ने इस मामले में सलमान बट को पीछे छोड़ दिया. यह भारत के खिलाफ किसी कीवी खिलाड़ी का भी वनडे में दूसरा सबसे अधिक शतक है. मिचेल से आगे सिर्फ नाथन एश्ले ही हैं.

सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन

इस पूरी सीरीज में मिचेल का बल्ला जमकर बोला है. पहले मैच में उन्होंने 84 रन बनाए थे. दूसरे मुकाबले में नाबाद 131 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. तीसरे मैच में भी उन्होंने 50 रन का आंकड़ा पार किया. भारत के खिलाफ वनडे में लगातार चार बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले वह दूसरे कीवी बल्लेबाज बन गए हैं.

भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरा

डेरिल मिचेल ने पिछले सात वनडे मैचों में छह बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ भी पिछले सात वनडे में उनके नाम तीन शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं. भारतीय परिस्थितियों में स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों के खिलाफ उनका संतुलित खेल उन्हें बेहद खतरनाक बल्लेबाज बनाता है. यही वजह है कि वह टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं.