CSK vs RCB Playing XI Prediction IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु की टीम में कई बदलाव! जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले पर सबकी नजरे हैं. दोनों टीमें ये मैच जीतकर आईपीएल 2025 में जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे. आरसीबी का रिकॉर्ड चेपक स्टेडियम में खासा बुरा रहा है.

Social media
Hemraj Singh Chauhan

इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके को उसकी धरती पर हराना किसी भी टीम के लिए खासा मुश्किल रहा है. आरसीबी में चेपॉक स्टेडियम में आखिरी बार साल 2008 में जीती थी. इसके बाद उसे यहां जीत नसीब नहीं हुई है. आरसीबी और सीएसके दोनों अपना पहला मुकाबला जीत चुके हैं.

आरसीबी के लिए गुड न्यूज ये है कि विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ उसके घर में 59 रनों शानदार पारी खेली थी. उनके अलावा फिल साल्ट ने 56 रन बनाए. वहीं क्रुणाल पांड्या ने आरसीबी की तरफ से डेब्यू करते हुए कहर मचाते हुए 3 विकेट लिए थे. वहीं चेन्नई की तरफ से खेलते हुए नूर अहमद ने चार विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी थी. सीएसके की कोशिश होगा कि वो आरसीबी को हराकर प्वाइंट्स टॉप पोजीशन हासिल करे.

चेन्नई के पास सटीक स्पिन आक्रमण

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो चेन्नई शायद ही विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करें. उसके पास रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद और रविंद्र जडेजा के तौर पर तगड़ा स्पिन आक्रमण है, जो चेपक की पिच को भाता है. खलील अहमद-नॉथन एलिस सीएसके की तरफ से तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. वहीं अगर आरसीबी की बात करें तो रजत पाटीदार पहली बार टीम की अगुवाई कर रहे हैं. उनकी कोशिश होगी कि वो चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु के खराब रिकॉर्ड में सुधार करें. 

 

आरसीबी के लिए गुड न्यूज

सीएसके के खिलाफ आरसीबी अपनी टीम में दो बदलाव कर सकती है. भुवनेश्वर कुमार के फिट होने की जानकारी टीम के बैटिं कोच दिनेश कार्तिक ने दी है. ऐसे में यश दयाल की जगह उन्हें मौका मिल सकता है. वहीं चेपक मैदान को देखते हुए रसिख डार सलाम को बाहर करके स्वप्निल सिंह को बतौर स्पिनर टीम में खिला सकती है. 

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिलिप सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड,  भुवनेश्वर कुमार.

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नॉथन एलिस, खलील अहमद.