IND vs NZ: जीत के जश्न के बीच खिलाड़ियों को आई 2013 की याद, जडेजा, अर्शद्वीप और राणा ने जमकर किया 'गंगनम स्टाइल' पर डांस
दुबई का ऐतिहासिक इंटरनेशनल स्टेडियम आज भारतीय टीम की जीत का गवाह बन रहा है. इन्हीं सब ऐतिहासिक पलों के बीच भारतीय टीम के कुछ प्लेयर्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सभी ''गंगनम स्टाइल'' पर नाचते हुए नजर आएं.
x
IND vs NZ: दुबई का ऐतिहासिक इंटरनेशनल स्टेडियम आज भारतीय टीम की जीत का गवाह बन रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद सभी प्लेयर्स जीत के जश्न में डूबे नजर आएं.
एक तरफ जहां जीत के बाद पूरा भारतीय खेमा मैदान में उतर आया, तो दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आएं.
आपको बता दें ''गंगनम स्टाइल'' वही गाना है, जिस पर साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर डांस किया था.