IPL 2026 ऑक्शन में 25.20 करोड़ की बोली लगने के बाद कैमरून ग्रीन का हुआ बुरा हाल, स्टार ऑलराउंडर का नहीं खुला खाता

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को आईपीएल 2026 के ऑक्शन में केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. हालांकि, नीलामी के ठीक अगले दिन वे अपना खाता भी नहीं खोल सके.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर जमकर पैसे लुटाए गए. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. 

हालांकि, ऑक्शन के ठीक अगले दिन एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. वे बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. इससे फैंस भी निराश होंगे.

ऑक्शन में बना नया रिकॉर्ड

16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कैमरन ग्रीन सबसे बड़े सितारे साबित हुए. KKR और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी बोली लगी. आखिरकार KKR ने 25.20 करोड़ की बड़ी रकम देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इस बोली ने मिचेल स्टार्क का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 24.75 करोड़ में बिके थे. 

ग्रीन अब आईपीएल में सबसे महंगे ओवरसीज प्लेयर हैं. हालांकि, एक नए नियम के कारण ग्रीन को पूरी रकम नहीं मिलेगी. विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी 18 करोड़ तक सीमित है बाकी पैसा बीसीसीआई के प्लेयर वेलफेयर फंड में जाता है. 

एडिलेड टेस्ट में शून्य पर आउट

ऑक्शन के अगले दिन यानी 17 दिसंबर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का तीसरा टेस्ट शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच जीतकर 2-0 से आगे था. लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्रीन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें छकाया. आर्चर की तेज गेंद पर ग्रीन चकमा खा गए और मिडविकेट पर आसान कैच दे बैठे. उन्होंने सिर्फ दो गेंदें खेलीं और बिना खाता खोले जीरो पर आउट हो गए. यह दृश्य KKR फैंस के लिए बुरी खबर था.

पहले मैचों में भी नहीं चले

इस सीरीज में ग्रीन का बल्ला अब तक खामोश रहा है. पहले टेस्ट में पर्थ में उन्होंने एक पारी में 24 रन बनाए. ब्रिसबेन में दूसरे टेस्ट में 45 रन की पारी खेली लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके. अब एडिलेड में शून्य पर आउट होने से उनका फॉर्म चिंता का विषय बन गया है.

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है लेकिन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर से टीम को बड़ी उम्मीदें हैं. आईपीएल में इतने बड़े पैसे मिलने के बाद उनका यह प्रदर्शन फैंस को निराश कर रहा है.