महामुकाबले से पहले पाकिस्तान ने किया Playing XI का ऐलान, एक और मीडियम पेसर को टीम में किया शामिल
पाकिस्तान ने महामुकाबे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है.

IND vs PAK: पाकिस्तान ने महामुकाबे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. सुपर-4 के में कल भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है. मैच कोलंबो में खेला जाएगा. कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है. इस मैच के लिए टीम में एक और पेसर को टीम में शामिल किया है.
पाकिस्तानी टीम ने इस मैच के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज की जगह मीडियम पेसर फहीम अशरफ को शामिल किया है. नवाज एक स्पिन ऑलराउंडर हैं. जबकि फहीम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. ऐसे में बाबर की रणनीति साफ दिखाई देती है कि वो भारत के खिलाफ 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहते हैं.
पहले मैच में भारत के खिलाफ सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे. उस मैच में शाहीन शाह आफरीदी ने 4 विकेट झटके थे. जबकि नसीम शाह और हारिस रउफ को 3-3 विकेट मिले थे. भारत के खिलाफ नवाज को रन पड़े थे. उन्होंने 8 ओवर में 55 रन दिए थे.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ.