महिला क्रिकेटरों पर मेहरबान BCCI, क्रिसमस से पहले दिया बड़ा तोहफा, घरेलू मैच फीस में 2.5 गुना बढ़ोतरी
BCCI ने महिला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में 2.5 गुना बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. सीनियर खिलाड़ियों को अब 50,000 रुपये प्रति दिन मिलेंगे. यह फैसला महिला क्रिकेट को प्रोफेशनल और आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने देशभर की महिला क्रिकेटरों को क्रिसमस से पहले बड़ी सौगात दी है. BCCI ने अपनी ताजा एपेक्स काउंसिल मीटिंग में महिला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. यह फैसला महिला क्रिकेट को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और इसे एक स्थायी प्रोफेशनल करियर के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
सोमवार 22 दिसंबर को हुई BCCI की एपेक्स काउंसिल मीटिंग में यह प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई. नए फैसले के तहत महिला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस को मौजूदा दरों से करीब 2.5 गुना तक बढ़ा दिया गया है. बोर्ड का मानना है कि इससे खिलाड़ियों को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी और युवा खिलाड़ी क्रिकेट को पूरे समय के करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे.
सीनियर महिला खिलाड़ियों की फीस में बड़ी छलांग
अब तक सीनियर महिला घरेलू टूर्नामेंट में प्लेइंग XI का हिस्सा रहने वाली खिलाड़ियों को प्रति दिन 20,000 रुपये मिलते थे. नए स्ट्रक्चर के तहत यह राशि बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति दिन कर दी गई है. यह बढ़ी हुई फीस उन सभी खिलाड़ियों को मिलेगी जो मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगी.
रिजर्व खिलाड़ियों को भी मिलेगा फायदा
इस फैसले की खास बात यह है कि सिर्फ प्लेइंग XI ही नहीं बल्कि रिजर्व खिलाड़ियों की मैच फीस में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है. सीनियर रिजर्व खिलाड़ियों को अब प्रति दिन 10,000 रुपये की जगह 25,000 रुपये मिलेंगे. इससे पूरे स्क्वाड को आर्थिक रूप से मजबूत सपोर्ट मिलेगा और टीम के हर सदस्य को बराबर महत्व मिलेगा.
जूनियर और T20 टूर्नामेंट के लिए नई दरें
BCCI ने जूनियर महिला टूर्नामेंट और T20 मुकाबलों के लिए भी नई फीस संरचना लागू की है. जूनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग XI को अब 25,000 रुपये प्रति दिन और रिजर्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये दिए जाएंगे. T20 मुकाबलों में यह राशि आधी होगी, यानी प्लेइंग XI को 12,500 रुपये और रिजर्व को 6,250 रुपये प्रति दिन मिलेंगे.
महिला क्रिकेट के विकास की दिशा में बड़ा कदम
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. जय शाह के कार्यकाल में BCCI ने महिला क्रिकेट के ढांचे को मजबूत करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. इंटरनेशनल स्तर पर भी महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की कोशिशें जारी हैं. बोर्ड के नए नेतृत्व में भी महिला क्रिकेट को लेकर दीर्घकालिक सोच साफ नजर आती है.
2021 के बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी
गौरतलब है कि BCCI ने आखिरी बार 2021 में महिला क्रिकेटरों की मैच फीस बढ़ाई थी. उस समय सीनियर खिलाड़ियों की फीस 12,500 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये की गई थी. अब नई बढ़ोतरी ने महिला क्रिकेटरों की आय को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है, जिससे घरेलू क्रिकेट का पूरा इकोसिस्टम मजबूत होने की उम्मीद है.