पिछले 5 सालों में BCCI ने की 'छप्पर फाड़' कमाई, बोर्ड का बैंक बैलेंस जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग

BCCI Revenue: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले 5 सालों में बंपर कमाई की है. उन्होंने अपने रेवेन्यू में 14627 करोड़ रूपए 2019 से लेकर अब तक जोड़े हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

BCCI Revenue: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले कुछ सालों में कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. क्रिकेट के इस सबसे बड़े संगठन ने अपनी ताकत और अमीरी को और बढ़ाया है, जिसके आंकड़े सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. 2019 से लेकर अब तक BCCI ने अपने खजाने में करीब 14,627 करोड़ रुपये जोड़े हैं. एक साल पहले बोर्ड का बैंक बैलेंस 20,686 करोड़ रुपये था और इस साल यह रकम और भी बढ़ने की उम्मीद है.

2019 में BCCI का नकद और बैंक बैलेंस 6,059 करोड़ रुपये था. यह रकम उस समय थी, जब बोर्ड ने अपनी राज्य क्रिकेट एसोसिएशनों को कोई राशि नहीं बांटी थी. लेकिन इसके बाद के पांच सालों में बोर्ड ने कमाई के मामले में जबरदस्त उछाल देखा. पिछले साल की वार्षिक आम बैठक (AGM) में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, सभी राज्य एसोसिएशनों को उनकी राशि देने के बाद भी BCCI का बैंक बैलेंस बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये हो गया. यानी, पांच सालों में बोर्ड ने 14,627 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की.

जनरल फंड में भी शानदार बढ़ोतरी

BCCI का जनरल फंड भी इस दौरान तेजी से बढ़ा है. 2019 में यह फंड 3,906 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 7,988 करोड़ रुपये हो गया है. यानी, इसमें 4,082 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बढ़ोतरी हुई है. यह आंकड़ा BCCI की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.

टैक्स में भी नहीं बख्शा कोई कसर

यह धारणा कि BCCI टैक्स से बचता है पूरी तरह गलत है. बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 3,150 करोड़ रुपये टैक्स के लिए रखे हैं. BCCI ने यह राशि तब रखी है, जब वह कई अदालतों और ट्रिब्यूनल्स में टैक्स से जुड़े मामलों की सुनवाई में व्यस्त है. बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया कि अगर कोई टैक्स देनदारी बनती है, तो उसके लिए पहले से ही राशि तैयार रहे. 

इंटरनेशनल गेम्स की कमाई में कमी

हालांकि, BCCI की कुल कमाई और भी ज्यादा हो सकती थी लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों से मिलने वाली मीडिया राइट्स की आय में कमी आई है. पिछले साल यह आय 2,524.8 करोड़ रुपये थी, जो इस साल घटकर 813.14 करोड़ रुपये रह गई.