Pakistan squad for Bangladesh T20Is: पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाबर आजम, रिजवान समेत कई प्लेयर बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज का ऐलान

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20I सीरीज से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर किया गया है.फहीम अशरफ और फखर जमान की टीम में वापसी हुई है.

Social Media
Hemraj Singh Chauhan

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज का ऐलान कर दिया है.  15 सदस्यीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी उन मुख्य खिलाड़ियों में हैं जिन्हें टीम से बाहर किया गया है.फहीम अशरफ और फखर जमान की टीम में वापसी हुई है.

ये  सीरीज 20 जुलाई से 24 जुलाई तक मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी. सलमान अली आगा इस सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. अशरफ की बात करें तो आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल खेला वहीं फखर जमान ने साल 2024 में आखिरी बार टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेला था.

अहमद दानियाल को होगा डेब्यू!

अहमद दानियाल को पीएसएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्हें पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है.  नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर अभी भी चोट से उबर नहीं पाए हैं. जबकि हारिस रऊफ भी अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2025 में खेलते समय चोटिल हो गए थे. वो भी सीरीज में कोई मैच नहीं खेल पाएंगे.

मोहम्मद नवाज की टीम में वापसी

ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की टीम में वापसी हुई है. उनकी भी जनवरी 2024 के बाद इस फॉर्मेट में वापसी होगी. दोनों टीमों के बीच कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तान में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें पाकिस्तान ने 3-0 के अंतर से जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश इस समय श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है. इसके बाद वो बांग्लादेश लौटने से पहले तीन और टी20 मैच खेलेंगे.

पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकिम