IND vs SA: चौथे T-20 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. इस बीच मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं.

Anuj

स्पोर्ट्स: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है. सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. इस बीच मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं. BCCI ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है.

रोमांचक मोड़ पर टी-20 सीरीज

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज इस समय रोमांचक मोड़ पर है. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

बीमारी के कारण बाहर हुए अक्षर

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी के कारण सीरीज के बचे हुए दोनों टी-20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है और इसी वजह से वह रविवार को धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भी हिस्सा नहीं ले सके थे.

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई ने सोमवार को जारी अपने बयान में बताया कि फिलहाल, अक्षर पटेल टीम के साथ लखनऊ में मौजूद हैं, जहां उनका आगे मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. बोर्ड के अनुसार, अक्षर की तबीयत को ध्यान में रखते हुए उन्हें अंतिम दो टी-20 मैचों से आराम दिया गया है. चयन समिति ने उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है. शाहबाज लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.

शाहबाज अहमद टीम में शामिल

31 वर्षीय शाहबाज अहमद के लिए यह एक बड़ी वापसी है. वह करीब दो साल बाद भारतीय टीम में लौटे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2023 में खेला था. शाहबाज अब तक भारत के लिए तीन वनडे और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है.