विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के होटल में डिनर के दौरान दिखा चूहा, मच गई दहशत

ऑस्ट्रेलियाई कैंप को उस समय घबराहट मच गई जब विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दौरान होटल के डाइनिंग एरिया में कुछ खिलाड़ियों को एक चूहा दिखाई दिया.

auswomencricket-Social Media
Gyanendra Sharma

विशाखापत्तनम: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई कैंप को उस समय घबराहट हुई जब विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत में रहने के दौरान होटल के डाइनिंग एरिया में कुछ खिलाड़ियों को एक चूहा दिखाई दिया और इस चूहे की वजह से होटल एरिया में हड़कंप मच गया.

यह घटना विशाखापत्तनम के एक होटल में हुई, जहां टीम अपने अगले मैच से पहले ठहरी हुई थी. खबरों के मुताबिक खिलाड़ियों ने अभी-अभी खाना खत्म किया था कि अचानक कुछ खिलाड़ियों ने अपनी मेज के पास एक चूहे को देखा. इससे डाइनिंग एरिया में अफरा-तफरी मच गई कुछ खिलाड़ी चूहे से बचने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे और कुर्सियों पर कूदने लगे, जबकि कुछ खिलाड़ी ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगीं. 

होटल में चूहा ने मचाया हड़कंप

होटल का स्टाफ चूहे को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन चूहा भागने लगा जिससे हंगामा और बढ़ गया और खिलाड़ी और भी चौंक गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ियों ने मज़ाकिया अंदाज में इस घटना का ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि जब वे खाना खाकर निकलने ही वाले थे तभी चूहा उनके पास आ गया.

हालांकि टीम ने इसे हंसी-मजाक में लिया और इस घटना को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन इस घटना ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों की मेजबानी करने वाले होटल में स्वच्छता और सफाई के मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहल इंदौर में ऑस्टेलिया टीम की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ हुई थी. 

महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़

दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से अहम जानकारी मांगी है. MPCA जानना चाहता है कि क्या खिलाड़ियों ने होटल से बाहर निकलने से पहले सुरक्षा अधिकारियों को सूचित किया था या सुरक्षा का अनुरोध किया था. यह घटना 23 अक्टूबर को हुई थी जब खिलाड़ी अपने होटल के पास एक कैफे जा रही थीं.