Yashasvi Jaiswal Records Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक ऐतिहासिक शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया. उनका यह शतक भारत के लिए खास उपलब्धि है.
यशस्वी जायसवाल ने अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के पहले मैच में 205 गेंदों में शानदार शतक जड़ा. यह शतक उनके करियर और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में खास दर्जा रखता है. पहली पारी में डक पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में उन्होंने संयम और धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए खुद को साबित कर दिया है. उन्होंने शतक पूरा करने में 201 गेंद लीं, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
- Sunil Gavaskar in 1977.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 24, 2024
- Sachin Tendulkar in 1992.
- Virat Kohli in 2018.
- Yashasvi Jaiswal in 2024*.
- The 4 Generations scored Hundreds in Perth from India..!!!! 🇮🇳🌟 pic.twitter.com/0GWYisLlLz
47 साल बाद शतक ठोककर किया कमाल
जायसवाल से पहले सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. सुनील गावस्कर ने 1977 और एस जयसिम्हा ने 1968 में यह कारनामा कर चुके हैं. अब जायसवाल ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बैटर बने हैं. इसलिए जायसवाल का यह शतक बेहद खास है. पूरे 47 साल बाद कोई भारतीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने पहले ही मैच में शतक जमा पाया है.
THE HUNDRED MOMENT OF YASHASVI JAISWAL 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 24, 2024
- The Iconic Cold Celebration of Jaiswal. 🥶 pic.twitter.com/8vfe43583R
मैच का हाल....
अगर मैच की बात करें तो भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 300 प्लस रनों रन की बढ़त बना ली है. आज खेल का तीसरा दिन है. भारत ने पहली पारी में 150 रन किए थे और ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया था. पहले दो दिन भारतीय टीम के नाम थे. इस मुकाबले में कंगारू पूरी तरह बैकफुट पर दिख रहे हैं.
तीसरे दिन क्या-क्या हुआ?
तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (137) और देवदत्त पडिक्कल (17) नाबाद हैं. केएल राहुल 176 बॉल में 77 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. भारतीय टीम ने सुबह 172 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया था. जायसवाल ने 90 और केएल राहुल ने 62 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन.