'मैं हूं ना', यशस्वी जायसवाल के चौके छक्के बोलते हैं, देखें VIDEO
Yashasvi Jaiswal: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हुआ था. पहला मुकाबला पर्थ में चल रहा है. इस मुकाबले में अब तक यशस्वी जायसवाल छाए हुए हैं. उन्होंने शतक ठोक मानो यह कर दिया है कि मैं हूं ना...
Yashasvi Jaiswal: पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का जलवा दिख रहा है. पहली पारी में उन्होंने खाता भी नहीं खोला था, लेकिन दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने शतक ठोक सभी को हैरान कर दिया है. वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला ही मैच खेल रहे हैं. दूसरी पारी में उन्होंने 205 गेंदों पर शतक ठोका. वो अभी भी 142 रनों पर नाबाद हैं डबल सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे हैं. जायसवाल उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरे हैं, जो उनके इस टूर के लिए की गई थीं.
मैच का हाल...
अगर मैच की बीात करें तो पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने तीसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया पर 321 रन की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर दूसरी पारी में 281 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 143 जबकि विराट कोहली 4 रनों पर नाबाद हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन.