Ashes 2025-26: सबसे बड़ी जंग का ऐलान, 5 शेड्यूल आया सामने, 43 साल बाद होने जा रहा कुछ खास

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज को टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जंग माना जाता है. इस सीरीज के अगले सीजन का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. इस बार ऑस्ट्रेलिया में यह सीरीज होगी.

Imran Khan claims
Twitter

Ashes 2025-26: क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित और पुरानी टेस्ट सीरीज यानी एशेज का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की यह सीरीज नवंबर 2025 के अंत में शुरू होगी. खास बात यह है कि 43 साल बाद पर्थ को एशेज सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है. अगले साल 21 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज का आखिरी मैच 4 से जनवरी के बीच खेला जाएगा.

इंग्लैंड ने 2010-11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई एशेज सीरीज नहीं जीती है. पिछली बार 2023 में इंग्लैंड की धरती पर खेली गई सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी थी. इस बार सभी की नजरें इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पर होंगी, जिन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोई शतक नहीं लगाया है.

43 साल बाद पर्थ में मैच होगा

43 साल बाद पर्थ स्टेडियम में एशेज सीरीज का पहला मैच होगा. पर्थ में इंग्लैंड की टीम 1978 के बाद टेस्ट मैच नहीं जीती है.



पिछली सीरीज का क्या था हाल?

ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में इंग्लैंड के साथ 2-2 की ड्रॉ सीरीज के बाद एशेज ट्रॉफी अपने पास बनाए रखी है. अब देखना होगा कि 2025-26 में कौन सी टीम एशेज ट्रॉफी पर कब्जा करती है.

कहां-कहां होंगे सभी मैच?

  • पहला टेस्ट- 21 से 25 नवंबर तक पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा.त
  • दूसरा टेस्ट- 4 से 8 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में डे-नाइट फॉर्मेट में होगा.
  • तीसरा टेस्ट- 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
  • चौथा टेस्ट- पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा.
  • पांचवा टेस्ट-  निर्णायक टेस्ट 4 से 8 जनवरी, 2026 तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में नए साल के टेस्ट के रूप में आयोजित होगा.

एशेज सीरीज 2025-26 का शेड्यूल

  1. पहला टेस्ट-पर्थ स्टेडियम, 21-25 नवंबर
  2. दूसरा टेस्ट- गाबा (दिन-रात्रि टेस्ट), 4-8 दिसंबर
  3. तीसरा टेस्ट- एडिलेड ओवल, 17-21 दिसंबर
  4. चौथा टेस्ट- मेलबर्न (एमसीजी), 26-30 दिसंबर
  5. पांचवां टेस्ट- सिडनी (एससीजी), 4-8 जनवरी


 

India Daily