Asia Cup 2025: मोहम्मद नबी ने लगा दी लंका, आखिरी ओवर में लगाए 5 छक्के- Video

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मोहम्मद नबी ने आखिरी ओवर में तूफान मचा दिया. नबी ने 5 लगातार छक्के लगाए. अफगानी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन बनाए. मोहम्मद नबी ने 22 बॉल पर 60 रन की पारी खेली. उन्होंने दुनिथ वेल्लालागे के ओवर में 5 छक्के लगाए.

Social Media
Gyanendra Sharma

Asia Cup 2025: ​​​​​​अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के 11वें मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 170 रन का टारगेट दिया है. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मोहम्मद नबी ने आखिरी ओवर में तूफान मचा दिया. नबी ने 5 लगातार छक्के लगाए.  अफगानी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन बनाए. मोहम्मद नबी ने 22 बॉल पर 60 रन की पारी खेली. उन्होंने दुनिथ वेल्लालागे के ओवर में 5 छक्के लगाए. 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम  एक समय 140 के आसपास सिमटी दिख रही थी, लेकिन मोहम्मद नबी ने तूफानी अर्धशतक जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इतना ही नहीं, आखिरी ओवर में नबी ने 5 छक्के जड़ दिए. उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. इसी एशिया कप में अजमतुल्लाह उमरजई ने भी इतनी ही गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी. 22 गेंदों में 60 रन बनाकर वे आउट हो गए. उनकी पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.

आखिरी दो ओवरों में 49 रन

अफगानिस्तान ने आखिरी दो ओवरों में 49 रन बना दिए श्रीलंका को मुकाबला जीतने के लिए 170 रन चाहिए, लेकिन अगर हारने की नौबत आए तो श्रीलंका की टीम सोचेगी की 70 रनों से ज्यादा की हार ना मिले. राशिद खान के बाद मोहम्मद नबी ने कुछ आकर्षक शॉट लगाकर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.

अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे तेज़ टी20I अर्द्धशतक 

20 - अज़मतुल्लाह उमरज़ई बनाम हांगकांग, अबू धाबी, 2025
20 - मोहम्मद नबी बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, 2025
21 - मोहम्मद नबी बनाम आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, 2017
21 - गुलबदीन नायब बनाम भारत, बेंगलुरु, 2024