BAN A vs IND A: बांग्लादेश से भारत को सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार, सुपर ओवर में फुस्स साबित हुई टीम

एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में आज (21 नवंबर) भारत-ए का सामना बांग्लादेश-ए से हुआ. भारत को सुपर ओवर बांग्लादेश ने हरा दिया है.

Photo-Social Media
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में आज (21 नवंबर) भारत-ए का सामना बांग्लादेश-ए से हुआ. भारत को सुपर ओवर बांग्लादेश ने हरा दिया है. इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार का सेमीफाइनल मैच टाई हो गया. आखिरी ओवर में इंडिया ए को 4 रन की जरूरत थी लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों की गलती का फायदा उठाते हुए इंडिया ए ने 3 रन पूरे कर लिए और मैच टाई हो गया. 

बांग्लादेश ए ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 194 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी 20 ओवर में इतने ही रन बनाए और इस टूर्नामेंट में पहली बार कोई मैच टाई हो गया. मैच सुपर ओवर में गया. पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया के बैटर्स सुपर ओवर में फुस साबित हो गए. 

सुपर ओवर में हारा भारत

सुपर ओवर की पहली गेंद पर कप्तना जितेश शर्मा बोल्ड हो गए. सुपर ओवर में पहली बॉल पर जितेश शर्मा बोल्ड हो गए. फिर आशुतोष शर्मा अगली गेंद पर कैच आउट हो गए. अब बांग्लादेश को मैच जितने के लिए सिर्फ एक रन चाहिए थी. पहली गेंद पर सुयश शर्मा ने विकेट लिया, लेकिन दूसरी गेंद उन्होंने वाइड डाल दी और बांग्लादेश जीत गया. 

भारत ने शुरुआत धमाकेदार की,  वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य के बीच 3.4 ओवरों में 53 रनों की साझेदारी हुई. वैभव ने 15 गेंद में 38 रन की पारी खेली. इसके बाद प्रियांश आर्या ने हमला बोला और छ्क्के-चौकों की बारिश कर दी.  प्रियांश ने 10वें ओवर में आउट होने से पहले टीम को 98 रन तक पहुंचा दिया था.हालांकि इसके बाद टीम लड़खड़ा गई. 

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी और तीसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा ने छक्का जमा दिया. अगली गेंद पर आशुतोष ने चौका लगाया. अब 2 गेंदों में 4 रन की जरूरत थी लेकिन पांचवी गेंद पर आशुतोष बोल्ड हो गए. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 चार रन चाहिए थे, लेकिन हर्ष दुबे ने बांग्लादेश की गलती के कारण तीन रन दौड़कर ले लिए.