SL vs AFG Live Streaming: सुपर-4 के लिए अफगानिस्तान-श्रीलंका में टक्कर, राशिद एंड कंपनी पर बाहर होने का खतरा, कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Asia Cup 2025, SL vs AFG Live Streaming: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने आने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025, SL vs AFG Live Streaming: एशिया कप 2025 में गुरुवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. यह मैच अफगानिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद राशिद खान की टीम को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए हर हाल में जीत चाहिए. दूसरी ओर श्रीलंका की टीम अभी तक अजेय रही है और इस मैच में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी. 

अफगानिस्तान की टीम को पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उनकी बल्लेबाजी उस मैच में कमजोर रही, जिसके कारण एक आसान से लक्ष्य का पीछा करने में वे नाकाम रहे. कप्तान राशिद खान ने अपनी टीम से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण मैच में और अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलें. बता दें कि अफगानिस्तान को अगर इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है, तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.

श्रीलंका की मजबूत स्थिति

श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है. वानिंदु हसरंगा की शानदार गेंदबाजी और मजबूत टॉप ऑर्डर ने उनकी स्थिति को मजबूत किया है. हालांकि, हांगकांग के खिलाफ पिछले मैच में उनकी बल्लेबाजी में कुछ कमियां नजर आई थीं. कप्तान चरिथ असलंका चाहेंगे कि उनकी टीम इस बार कोई गलती न करे और सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ले. श्रीलंका की नजर इस मैच में जीत के साथ अपनी नेट रन रेट को और बेहतर करने पर होगी.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबला गुरुवार, 18 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से होगी और टॉस 7:30 बजे होने वाला है.

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण?

भारत में श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप सोनी लिव ऐप या वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, फैनकोड ऐप पर भी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग होने वाली है.