IND Vs SA

Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले आग उगल रहा संजू सैमसन का बल्ला, 9 छक्के के साथ अर्धशतक लगाकर 'गंभीर को दी चेतावनी'

Sanju Samson: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने केरल क्रिकेट लीग 2025 में शानदार पारियां खेली हैं और ऐसे में एशिया कप से पहले संजू ने एक चेतावनी भी दी है. बता दें कि सैमसन की जगह प्लेइंग 11 में बनना मुश्किल दिखाई दे रही है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Sanju Samson: केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को त्रिवेंद्रम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए संजू ने थ्रिसुर टाइटंस के खिलाफ 46 गेंदों में 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके जड़े, जिसने सभी का ध्यान खींचा. 

कोच्चि की ओर से विनूप मनोहरन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे संजू ने पहले गेंद से ही अपनी क्लास दिखाई. उनकी टाइमिंग और साफ-सुथरे शॉट्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया. पारी में एक खास पल तब आया जब पांचवें ओवर में थ्रिसुर के कप्तान सिजोमोन जोसेफ ने नो-बॉल फेंकी. संजू ने इस मौके को भुनाते हुए लगातार दो चौके जड़े. इस ओवर में उन्होंने एक ही गेंद से 13 रन बटोर लिए.

टीम के लिए अकेले लड़े संजू सैमसन

संजू की पारी ने कोच्चि को तेज शुरुआत दी, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. सहयोगी बल्लेबाजों के साथ साझेदारी न बनने के बावजूद संजू ने हार नहीं मानी और तेज गति से रन बनाए. उनकी 89 रनों की पारी में 9 छक्के शामिल थे, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का सबूत हैं.

हालांकि, 18वें ओवर में अजिनास के ने उनकी पारी का अंत किया, जब आनंद कृष्णन ने उनका कैच पकड़ा. संजू के आउट होने के बाद कोच्चि की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और थ्रिसुर ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. थ्रिसुर की जीत में अहमद इमरान ने 72, सिजोमोन जोसेफ ने 42 और अर्जुन एके की 31 रनों की पारियों ने अहम भूमिका निभाई.

एशिया कप से पहले चयनकर्ताओं को संदेश

30 साल के संजू सैमसन इस समय अपने करियर के शानदार फॉर्म में हैं. केरल क्रिकेट लीग में वह 4 मैचों में 223 रन बनाकर रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनका औसत 74.33 और स्ट्राइक रेट 187.39 है, जो उनकी निरंतरता और आक्रामकता को दर्शाता है.

एशिया कप 2025 करीब आ रहा है और संजू की यह फॉर्म भारतीय चयनकर्ताओं के लिए एक मजबूत संदेश है. हाल के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में संजू ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन शुभमन गिल की वापसी और उनकी उप-कप्तानी के बाद संजू की जगह पर सवाल उठ रहे हैं.