Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की कप्तानी करना राशिद खान को लगता है बोझ! जानें क्यों दिया ऐसा बयान
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान ने 94 रनों की जीत के साथ शानदार शुरुआत की है. इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी राशिद खान कर रहे हैं और उन्होंने अफगानी टीम की अगुवाई करना बहुत ही मुश्किल काम लगता है और इसके पीछे का कारण भी खान ने बताया है.
Asia Cup 2025: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके पास मौजूद कई शानदार स्पिन गेंदबाजों को मैनेज करना उनके लिए कितना मुश्किल काम है. एशिया कप 2025 के पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अफगानिस्तान ने मुजीब उर रहमान को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा.
हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी का कोई खास असर नहीं पड़ा क्योंकि अफगानिस्तान ने हांगकांग को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 94 रनों पर रोक दिया. इसी के साथ अफगानी टीम ने 94 रनों की शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की.
राशिद खान के लिए गेंदबाजी विकल्प चुनना चुनौतीपूर्ण
मैच के बाद की प्रेजेंटेशन में राशिद ने अपनी गेंदबाजी रणनीति पर बात की. उन्होंने कहा, “इतने सारे गेंदबाजी विकल्प होने से प्लेइंग इलेवन चुनना बहुत मुश्किल होता है. मुजीब जैसे खिलाड़ी को बाहर रखना और कुछ मैचों में नूर अहमद को न खिलाना आसान नहीं होता. मैं तो इस मैच में अपने दो ओवर फेंकना भी भूल गया था. हमें यह देखना पड़ता है कि कौन सा गेंदबाज किस बल्लेबाज के खिलाफ ज्यादा प्रभावी हो सकता है. लेकिन अच्छी बात यह है कि मेरे पास कई विकल्प हैं, जिससे मेरा काम थोड़ा आसान हो जाता है,”
अजमतुल्लाह उमरजई बने मैच के हीरो
इस मैच में अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने हरफनमौला प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. उमरजई ने पहले बल्ले से कमाल दिखाते हुए सिर्फ 20 गेंदों में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने दो ओवर में एक विकेट लिया.
जीत के बाद उमरजई ने कहा, “हमने शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए थे, इसलिए मैं और सदिकुल्लाह ने फैसला किया कि हम 16वें ओवर तक बल्लेबाजी करेंगे और फिर बड़े शॉट्स खेलेंगे. हम सीधे हिट करने की कोशिश कर रहे थे और अपनी पसंदीदा गेंदों का इंतजार कर रहे थे.”
अफगानिस्तान ने की शानदार शुरुआत
अफगानी टीम ने एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने हांगकांग को 94 रनों पर समेट दिया और इस मुकाबले में 94 रनों से जीत हासिल की. इसके बाद अब अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 16 सितंबर को उसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ होगा.
और पढ़ें
- Asia Cup 2025: हांग कांग के खिलाफ अजमतुल्लाह उमरजई ने रचा इतिहास, खास कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
- IND vs UAE Playing 11: शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग, संजू का कट सकता है पत्ता? कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
- Asia Cup 2025: 'आपको मैसेज करता हूं...'सूर्यकुमार ने सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह पर दिया उलटा जवाब