Budget 2026

Asia Cup 2025: स्पिनर्स की फिरकी का दिखेगा जादू या पेसर मचाएंगे धमाल? पाक-ओमान मैच में कैसी होगी पिच और कैसा रहेगा मौसम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ओमान का सामना करने वाली है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाना है और इसके लिए पिच रिपोर्ट और मौसम रिपोर्ट जानने वाले हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025, Pakistan vs Oman Weather and Pitch Report: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है और गुरुवार, 12 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत ओमान के खिलाफ करेगा. यह मुकाबला रोमांच से भरा होने की उम्मीद है, जहां पाकिस्तान की युवा टीम का सामना ओमान की अनुभवी और उत्साही टीम से होगा. 

पाकिस्तान ने टी20 फॉर्मेट में बड़ा बदलाव करते हुए अपने अनुभवी खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को इस बार टीम से बाहर रखा है. सलमान अली आगा की कप्तानी में यह युवा टीम नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ गेंदबाजी की कमान संभालेंगे, जबकि बल्लेबाजी में फखर जमान, सैम अयूब और खुशदिल शाह जैसे युवा खिलाड़ी जिम्मेदारी लेंगे.

पहली बार हिस्सा ले रही ओमान

वहीं ओमान की टीम पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है. जतिंदर सिंह, जो 64 टी20 मैचों में 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं ओमान की कप्तानी करेंगे. श्रीलंका के दुलीप मेंडिस कोच के रूप में अपनी रणनीति के साथ इस टूर्नामेंट में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे. ओमान की टीम में अनुभव और जोश का मिश्रण है, जो इस टूर्नामेंट में सरप्राइज पैकेज साबित हो सकता है.

कैसी होगी दुबई की पिच

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है लेकिन इस बार स्पिन गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिल सकता है. हाल ही में भारत और यूएई के बीच खेले गए मैच में पिच का व्यवहार देखने को मिला. जब भारत ने गेंदबाजी की, तो पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल लग रही थी लेकिन जब भारत ने बल्लेबाजी की, तो यह सपाट नजर आई. इस आधार पर माना जा रहा है कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी लेकिन स्पिनर्स को टर्न और उछाल मिल सकता है. 

मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम

दुबई में मौसम हमेशा की तरह गर्म रहेगा. दिन में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, शाम को यह कुछ कम होकर 35-36 डिग्री के आसपास रहेगा. उमस भरी गर्मी खिलाड़ियों के लिए चुनौती पेश कर सकती है, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए जो लगातार लंबे स्पेल डालना चाहेंगे. दोनों टीमें इस मौसम को ध्यान में रखकर अपनी रणनीति बनाएंगी.