Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, कप्तान आगा सलमान हुए चोटिल!

Asia Cup 2025: 14 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. कप्तान आगा सलमान को चोट लगी है और यह उनके लिए अच्छी खबर नहीं है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 से पहले एक बड़ा झटका लगा है. उनके कप्तान आगा सलमान को चोट लगने की खबर सामने आई है, जिसके कारण वह बुधवार को दुबई के आईसीसी एकैडमी में आयोजित ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं बन पाए. यह खबर पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बन गई है क्योंकि रविवार को भारत के खिलाफ उनका हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार कप्तान आगा सलमान को गर्दन में हल्का दर्द और ऐंठन हुई, जिसके बाद उनकी गर्दन पर पट्टी बंधी नजर आई. वह टीम के साथ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम पहुंचे, जहां शुक्रवार, 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ उनका पहला मैच है. हालांकि, सलमान ने वार्म-अप और हल्के फुटबॉल ड्रिल में हिस्सा नहीं लिया. 

PCB ने दी राहत भरी खबर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले को ज्यादा गंभीर न बताते हुए इसे मामूली चोट करार दिया है. बोर्ड के अनुसार सलमान की चोट सावधानी के तौर पर देखी जा रही है और उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह से ट्रेनिंग में वापस लौटेंगे. टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि उनका कप्तान एशिया कप के महत्वपूर्ण मैचों में नेतृत्व करने के लिए तैयार रहेगा.

नई शुरुआत के साथ उत्साहित है पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम नए कोच माइक हेसन के नेतृत्व में नई शुरुआत कर रही है. पूर्व कप्तानों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बाद अब सलमान के कंधों पर टीम की कमान है. पिछले 18 महीनों में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद पाकिस्तान की टीम एशिया कप में भारत, यूएई और ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में खेलेगी. 

मंगलवार 9 सितंबर को प्री-सीरीज प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने कहा, "हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से हमारी टीम में सुधार हुआ है. हम इस टूर्नामेंट को लेकर बहुत उत्साहित हैं और सभी खिलाड़ी इसे जीतने के लिए तैयार हैं."

टी20 में कोई भी टीम फेवरेट नहीं

जब सलमान से पूछा गया कि क्या भारत इस टूर्नामेंट में फेवरेट है, तो उन्होंने जवाब दिया, "टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम फेवरेट नहीं होती. एक या दो ओवर में पूरा मैच बदल सकता है. हमने हाल ही में यूएई में त्रिकोणीय सीरीज जीती थी, जो एशिया कप की तैयारी थी. हमारा लक्ष्य हमेशा जीतना होता है."