Asia Cup 2025 Live Streaming: भारत में एशिया कप के सभी मैच कब और कहां देखें? जानें सारी डिटेल्स

भारत और पाकिस्तान के बीच यह बड़ा मुकाबला 14 सितंबर (रविवार) को होना है और अगर ये चिर-प्रतिद्वंद्वी सुपर फोर राउंड में जगह बना लेते हैं, तो उनके 21 सितंबर को भी आमने-सामने होने की उम्मीद है.

Social Media
Gyanendra Sharma

Asia Cup 2025 Live Streaming: एक महीने से ज्यादा समय के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक के बाद टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी.  एशिया कप का पहला मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. भारत अगले दिन (10 सितंबर) दुबई में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच यह बड़ा मुकाबला 14 सितंबर (रविवार) को होना है और अगर ये चिर-प्रतिद्वंद्वी सुपर फोर राउंड में जगह बना लेते हैं, तो उनके 21 सितंबर को भी आमने-सामने होने की उम्मीद है. उनके ग्रुप में ओमान और यूएई भी दो अन्य टीमें हैं. हालांकि, टी20 प्रारूप में उलटफेर होना कोई नई बात नहीं है और मैच के दिन कुछ भी हो सकता है.

दूसरे ग्रुप की बात करें तो हांगकांग और अफग़ानिस्तान को बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ रखा गया है. यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि इस ग्रुप से कौन सी टीम सुपर 4 राउंड में पहुंचेगी और ग्रुप चरण में मुकाबले काफ़ी रोमांचक होने की उम्मीद है.

एशिया कप 2025 का लाइव प्रसारण: कब और कहां देखें?

एशिया कप के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन स्पोर्ट्स पर किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध होगी.

इसके अलावा, एशिया कप के 19 में से 18 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे. अबू धाबी में यूएई और ओमान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा.

दो ग्रुपों में बंटी हैं टीम
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई

ग्रुप B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग