IND vs PAK: मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में घुसे भारतीय प्लेयर्स, इंतजार करती रही पाक टीम, हाथ न मिलाने पर बौखलाए पाकिस्तानी कोच
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर सुपर-4 में लगभग जगह पक्की कर ली. लेकिन मैच के बाद खेल भावना पर सवाल उठ खड़े हुए जब भारतीय खिलाड़ी हाथ मिलाए बिना ड्रेसिंग रूम लौट गए. इस पर पाकिस्तान के कोच माइक हेसन नाराज दिखे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी नाराजगी जाहिर की है.
IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. लेकिन इस मुकाबले का अंत क्रिकेट भावना के लिहाज से निराशाजनक रहा. मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम लौटने से दोनों टीमों के बीच पारंपरिक हाथ मिलाने का अवसर ही नहीं मिला. इस घटना पर पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने नाराज़गी जताई है.
भारत ने 16 ओवर में 128 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान को मात दी. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे विजयी रन बनाकर सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए. इस वजह से खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने का मौका छूट गया. इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा और कोच माइक हेसन भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास पहुंचे, लेकिन वहां से कोई खिलाड़ी बाहर नहीं आया.
पाक कोच माइक हेसन का बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक हेसन ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा, 'जाहिर है, हम मैच के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थे. हमें निराशा हुई कि हमारे विपक्षी खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया. हम हाथ मिलाने गए और वे पहले ही चेंजिंग रूम में जा चुके थे.' उन्होंने आगे कहा, 'मैच का इस तरह खत्म होना निराशाजनक था. हम अपने खेलने के तरीके से निराश थे, लेकिन निश्चित रूप से हाथ मिलाने के लिए तैयार थे.'
विवादों में घिरा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
यह मैच वैसे भी विवादों से घिरा रहा क्योंकि भारत में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर बहिष्कार की मांग उठी थी. इसके बावजूद भारत मैदान में उतरा और शानदार जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले में शहीद हुए परिवारों को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि टीम इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.
हाथ मिलाने के विवाद के बाद एक और घटना चर्चा में रही. मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा प्रसारणकर्ताओं के साथ साक्षात्कार के लिए नहीं आए. उनकी जगह शाहीन शाह अफरीदी पुरस्कार लेने पहुंचे, लेकिन उनके चेहरे पर नाराजगी साफ दिख रही थी.
और पढ़ें
- Gold Silver Price Today: आसमान पहुंचे सोना-चांदी के दाम! ₹1.09 लाख पार हुआ 24K गोल्ड, जानें आज के ताजा रेट
- Donald Trump: चीन पर टिकी है TikTok की किस्मत, डोनाल्ड ट्रंप ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'इसे खत्म होने दे सकते हैं'
- IND vs PAK: 'हम पहलगाम पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं', भारत की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का दिल छू लेने वाला संदेश