IND vs Oman: 'अगर हम उन्हें ला सकें', सूर्यकुमार यादव से बातचीत के बाद ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने की BCCI से बड़ी अपील

Asia Cup 2025, IND vs Oman: एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ भारतीय टीम ने 21 रनों से जीत हासिल की. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ओमान के खिलाड़ियों से बात करते हुए दिखाई दिए और अब ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने BCCI से बड़ी मांग कर डाली है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025, IND vs Oman: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप A के आखिरी मुकाबले में ओमान ने भारत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत हासिल करने में नाकाम रहा. ओमान के खिलाड़ी आमिर कलीम और हामिद मिर्जा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने की पूरी कोशिश की. 

हालांकि, हार्दिक पांड्या की शानदार फील्डिंग ने ओमान का सपना तोड़ दिया और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम 21 रनों से जीत गई. फिर भी ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह इस हार से निराश नहीं हैं. उनका मानना है कि उनकी टीम ने भारत जैसी मजबूत टीम को कड़ी चुनौती दी.

ओमान की मेहनत ने जीता दिल

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जतिंदर सिंह ने अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से एक खास अपील की. उन्होंने कहा, "हमारी टीम ने जिस तरह का जज्बा दिखाया उस पर मुझे गर्व है. हम एक एसोसिएट देश हैं और हमें टेस्ट खेलने वाली टीमों के साथ खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिलता. अगर BCCI हमारी मदद करे और हमें भारत में ट्रेनिंग का मौका दे, तो यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा."

जतिंदर ने आगे कहा, "अगर हम भारत में उनकी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग कर सकें क्लब टीमों और रणजी ट्रॉफी जैसी टीमों के साथ टी20 मैच खेल सकें, तो यह हमारे खिलाड़ियों के कौशल, फिटनेस और मानसिक ताकत को बेहतर बनाने में मदद करेगा."

सूर्यकुमार यादव से खास बातचीत

मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव को ओमान के खिलाड़ियों के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. जतिंदर ने इस बातचीत का जिक्र करते हुए बताया कि सूर्यकुमार ने उनकी टीम की तारीफ की और टी20 क्रिकेट के अलग-अलग चरणों में खेलने के गुर सिखाए. जतिंदर ने कहा, "सूर्या ने हमारी हौसला-अफजाई की और हमारे सवालों के जवाब दिए. यह हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत खास पल था."

ओमान के खिलाड़ियों को चाहिए बड़ा मंच

जतिंदर सिंह ने कहा, "हमारे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट या बड़े टूर्नामेंट्स में खेलने का मौका नहीं मिलता. अगर हमें ऐसे मंच मिलें, तो हमारे खिलाड़ी न सिर्फ अनुभव हासिल करेंगे, बल्कि इसे ओमान लौटकर दूसरों को भी सिखा सकते हैं."