Asia Cup 2023 Final: 21.3 ओवरों में खत्म हुआ फाइनल, मिट गया पांच साल से चला आ रहा खिताबी सूखा

भारत ने एशिया कप का खिताब जीत लिया है. एकतरफा फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया.

Gyanendra Sharma

Asia Cup 2023 Final: भारत  ने एशिया कप का खिताब जीत लिया है. एकतरफा फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. रोहित शर्मा के कप्तानी में ये टीम इंडिया की पहली मल्टीनेशन ट्रॉफी है. भारत आठवीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना है. फाइनल मुकाबले में भारत तको जीत के लिए 51 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 6.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर मचा दिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली.

टारगेट की पीछा करने आई भारतीय टीम ने बड़ी ही आसानी मैच को जीत लिया. छोटे टारगेट को पिछा करते हुए आज रोहित शर्मा ने ईशान किशन को अपनी जगह ओपन करने भेजा. मैच में गिल 27 और ईशान 23 रन बनाकर नाबाद रहे. 

इससे पहले केन्या के खिलाफ 2001 में 236 गेंद शेष रहते भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी और आज 263 गेंदें शेष रहते भारतीय टीम ने एशिया की बादशाहत हासिल की. यह भारत के खिलाफ किसी टीम का वनडे में सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले, वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बांग्लादेश के नाम था. बांग्लादेश की टीम 2014 में 58 रन पर ऑलआउट हुई थी. वनडे फॉर्मेट में ओवरऑल सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है. जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी.